Bhagalpur News.शॉटपुट में भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
पॉलिटेक्निक कॉलेज में खेलकूद का आयोजन.
– इंजीनियरिंग कॉलेज में खेल – कूद प्रतियोगिता
भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह और खेल भावना देखने को मिली. प्रतियोगिता की शुरुआत बालक शॉट पुट से हुई, जिसमें जीईसी बांका के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इसके बाद आयोजित बालिका शॉट पुट प्रतियोगिता में भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने पहला और दूसरा स्थान हासिल कर अपना दबदबा बनाए रखा. बालक चक्का फेंक प्रतियोगिता में भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने प्रथम स्थान, जबकि जीईसी बांका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका चक्का फेंक में भी भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग प्रथम और जीईसी बांका द्वितीय स्थान पर रहा. टीम खेलों में बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में जीईसी बांका ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. बालक लंबी कूद में भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के खिलाड़ियों ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया. बालिका लंबी कूद में प्रथम स्थान भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग तथा द्वितीय स्थान जीईसी बांका को मिला. बालिका ऊंची कूद प्रतियोगिता में जीईसी बांका की खिलाड़ियों ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. वहीं बालिका कैरम प्रतियोगिता में भी जीईसी बांका ने जीत दर्ज की. दौड़ प्रतियोगिता में भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के खिलाड़ियों ने प्रथम और द्वितीय दोनों स्थान प्राप्त किए.उमंगपॉलिटेक्निक में खेल प्रतियोगिता: मेजबान खिलाड़ियों का दबदबा
पॉलिटेक्निक भागलपुर परिसर में आयोजित उमंग खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का खेल उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ. क्रिकेट फाइनल मुकाबला जीपी बांका और जीपी भागलपुर के बीच खेला गया, जिसमें जीपी भागलपुर ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की, जबकि जीपी बांका उपविजेता रहा. इसी तरह बॉयज वॉलीबॉल फाइनल में भी जीपी बांका और जीपी भागलपुर की टीमें आमने-सामने रहीं, जहां जीपी भागलपुर ने मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया और जीपी बांका रनर रहा. गर्ल्स वॉलीबॉल फाइनल में भी जीपी बांका और जीपी भागलपुर के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में भी जीपी भागलपुर ने जीत दर्ज की, जबकि जीपी बांका को उपविजेता से संतोष करना पड़ा. उमंग प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने अनुशासन, टीम भावना और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. आयोजन को लेकर पॉलिटेक्निक भागलपुर परिसर में उत्साह का माहौल रहा. आयोजकों ने सभी विजेता व उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
