bhagalpur news. विधायक रोहित पांडे के साथ मिलकर दक्षिणी क्षेत्र को स्मार्ट सिटी जैसा बनाया जायेगा : शाहनवाज
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि रोहित पांडे व मैंने दक्षिणी क्षेत्र से जो वादा किया है, उस वादे को पूरी तरह निभायेंगे. स्मार्ट सिटी जैसा स्मार्ट सिटी को बनाया जायेगा.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनडीए की एकजुटता व पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार के किये गये विकास के कारण बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनी. नीतीश कुमार एक बार फिर सीएम बने. सबसे बड़ी बात यह रही है जिले के सातों विधानसभा सीट पर एनडीए के प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराया. शनिवार को भागलपुर पहुंचे सैयद शाहनवाज हुसैन ने परिसदन में भागलपुर के विधायक रोहित पांडे, कहलगांव विधायक शुभानंद मुकेश व पीरपैंती विधायक मुरारी पासवान से मिलकर उन्हें जीत की बधाई दी. जहां तीनों विधायक ने राष्ट्रीय प्रवक्ता का स्वागत किया, वही राष्ट्रीय प्रवक्ता ने तीनों विधायक का स्वागत किया. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि रोहित पांडे व मैंने दक्षिणी क्षेत्र से जो वादा किया है, उस वादे को पूरी तरह निभायेंगे. स्मार्ट सिटी जैसा स्मार्ट सिटी को बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि कई सालों बाद भागलपुर विधानसभा की सीट पर भाजपा का परचम लहरा है. – सूबे में खुलने वाले 25 चीनी मिल में एक जिले में खुले यही चाहत है राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सूबे में 25 चीनी मिल खुलेंगे उसमें एक चीनी मिल जिले में हो यही मेरी चाहत है. पीरपैंती व कहलगांव में गन्ने की खेती होती है. उन्होंने कहा कि भागलपुर एआइ व टेक्सटाइल का हब बनेगा. उन्होंने कहा कि साहू परवत्ता में एथनॉल का प्लांट का जल्द उदघाटन किया जायेगा. उन्होने कहा कि जबतक सुल्तानगंज में हवाई अड्डा बनकर तैयार नहीं होता, जबतक विकल्प के रूप में पूर्णिया हवाई अड्डा बहुत अच्छा रहेगा. प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, समाजसेवी जियाउर रहमान, योगेश पांडे, आलोक सिंह बंटू,मोंटी जोशी, नितेश सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
