Bhagalpur news किसी ने 51 किलो लड्डू, तो किसी ने 51 पाठा चढ़ाने का लिया संकल्प
समर्थकों ने जीत पर प्रसाद चढ़ाने का लिया संकल्प लिया है. भाजपा प्रत्याशी मुरारी पासवान के समर्थक सचिन पांडे ने 51 किलो लड्डू चढ़ाने का संकल्प लिया है.
पीरपैंती विधान सभा चुनाव में मतदान के बाद समर्थकों ने जीत पर प्रसाद चढ़ाने का लिया संकल्प लिया है. भाजपा प्रत्याशी मुरारी पासवान के समर्थक सचिन पांडे ने 51 किलो लड्डू चढ़ाने का संकल्प लिया है. उन्होंने बताया कि उम्मीद है की जीत मुरारी पासवान की 30 हजार से ज्यादा वोटों से होगी. वहीं महागठबंधन प्रत्याशी रामविलास पासवान के समर्थक राजद नेता हरिनकोल पंचायत के मुखिया दीपक सिंह ने रक्शी स्थान में 51 पाठा चढ़ाने का संकल्प लिया है. उन्होंने बताया कि बंपर वोटिंग से हम लोग उत्साहित हैं. जीत हमारे प्रत्याशी की 15 हजार से ज्यादा वोटों से होगी.
एनडीए बीजेपी प्रत्याशी मुरारी पासवान ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता ने अभूतपूर्व वोटिंग कर दिखा दिया कि वह विकास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को चाहती है. हम लोग मतगणना की तैयारी कर रहे हैं. एनडीए की बड़े मार्जिन से यहां जीत होने जा रही है. महागठबंधन के प्रत्याशी रामविलास पासवान ने दावा किया कि जनता ने बदलाव के नाम पर वोट दिया है. एग्जिट पोल पूरी तरीके से फ्लॉप होगा. तेजस्वी सरकार मजबूती से बनने वाली है. पीरपैंती में जीत को लेकर आश्वस्त हूं.चाय के दुकान पर चर्चा में समर्थकों के साथ स्थानीय शामिल
शेरमारी चौक पर उमेश टी स्टॉल पर सुबह से शाम तक हार जीत को लेकर समर्थकों में चर्चा होती रही. वोटिंग प्रतिशत को लेकर सबसे ज्यादा लोग सवाल कर रहे थे. अब मतगणना को लेकर लोग उत्साहित हैं.संवेदक के सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला, रेफर
कहलगांव शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र रामपुर हाई स्कूल के समीप बुधवार देर शाम करीब 7:00 बजे पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे सुपरवाइजर अंजनी कुमार पर एक अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. वह बेगूसराय जिले के हैं और वर्तमान में कहलगांव में रह कर संवेदक के सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वह निर्माण स्थल पर काम की निगरानी कर रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया. ग्रामीणों की मदद से घायल को तुरंत शिवनारायणपुर थाना पहुंचाया गया. पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ की और घायल को इलाज के लिए कहलगांव अनुमंडल अस्पताल भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. शिवनारायणपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस आरोपित की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
