पेयजल संकट दूर करने का निर्देश, नहीं बरते कोताही

नप क्षेत्र में नल जल से पेयजलापूर्ति को लेकर संवेदक को कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 1:45 AM

सुलतानगंज. नप क्षेत्र में नल जल से पेयजलापूर्ति को लेकर संवेदक को कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया है. नप के तीन वार्ड में पेयजलापूर्ति मोटर जल जाने से कई दिन बंद है. लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नप के ईओ मृत्युंजय कुमार ने मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के तहत मोटर मरम्मत को लेकर वार्ड 13, 16 व 26 के संवेदक को पत्र जारी कर मोटर को अविलंब दुरुस्त कराने का निर्देश दिया है. मोटर जलने से इन वार्ड में जलापूर्ति बाधित है. 24 घंटे में बोरिंग का मोटर मरम्मत कर पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के पीएचइडी की ओर से स्थापित चापाकल की मरम्मत में संवेदक रूचि नहीं ले रहे हैं, जिससे परेशानी लोगों को हो रही है. नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल पश्चिम भागलपुर को पत्र भेजा है. पत्र बताया गया है कि नगर परिषद सुलतानगंज क्षेत्र अंतर्गत पीएचइडी के चापाकल कई वार्डों में खराब है. श्रावणी मेला व भीषण गर्मी को लेकर खराब व मरम्मत योग्य चापाकल की मरम्मत कराने को लेकर पत्र भेजा गया है.

शाहकुंड मुख्य बाजार में पेयजल संकट, दुकानदार परेशान

शाहकुंड मुख्य बाजार में पीएचइडी के नलजल योजना से पानी की सप्लाई नहीं होने से दुकानदार परेशान हैं. मुख्य बाजार में पानी की सप्लाई को लेकर पाइप बिछाया गया है, लेकिन पानी दुकानदारों को नसीब नहीं होता है. दुकानदार पेयजल के लिए परेशान हैं और खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं. शाहकुंड मुख्य बाजार खरीदारी करने पहुंचे लोगों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ता है. शाहकुंड मुख्य बाजार में एक चापाकल से लोग पानी पीकर प्यास बुझाते है. दुकानदारों ने बताया कि पानी की मांग लंबे समय से की जाती है, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ प्राप्त नहीं हुआ. अधिकारियों के आश्वासन से लोग आजिज आ गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version