Bhagalpur News: सामाजिक न्याय के कार्यकताओं ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
प्रखंड कार्यालय के सामने मंगलवार को सामाजिक न्याय के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार अधिकारियों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग
शाहकुंड.
प्रखंड कार्यालय के सामने मंगलवार को सामाजिक न्याय के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार अधिकारियों की मनमानी पर अंकुश लगाने व गरीबों की हकमारी की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. सामाजिक न्याय के कार्यकर्ताओं ने दलित पिछड़ा वर्ग के लोगों को कृषि भूमि उपलब्ध कराने महादलितों के जमीन पर कब्जा दिलाने प्रधानमंत्री आवास शौचालय नल जल योजना का पानी उपलब्ध कराने मजदूरों को जॉब कार्ड और काम उपलब्ध कराने की मांग प्रमुखता से की. समाजिक न्याय के कार्यकर्ताओं ने मांग पत्र बीपीआरओ को सौपी.मौके पर अशोक दास हरिकिशोर दास फंटूश दास आदि मौजूद थे.जनसुराज की बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा
मकंदपुर पंचायत के हरपुर गांव में जनसुराज के महिला मोर्चा की अनुमंडल अध्यक्ष ममता शर्मा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जनसुराज के विचार को गांव गांव तक पहुंचाने और संगठन को विस्तार करने का निर्णय लिया गया.जनसुराज पार्टी की लोगों ने सदस्यता ग्रहण की. बैठक में सैकडों ग्रामीण मौजूद थे.
गहिरा नदी में चेक डेम निर्माण की मांग
बेलथू पंचायत के कपसौना गांव के गहिरा नदी मे चेक डेम निर्माण की मांग ग्रामीण राजेश भारती सिकंदर मंडल सहित अन्य ने कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन दे की है. ग्रामीणों ने किसानों के हित मे चेक डेम निर्माण को आवश्यक बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
