Bhagalpur News: बाइक लूट मामले में पुलिस को मिली सफलता

बाइक लूट मामले में पुलिस को मिली सफलता

By SANJIV KUMAR | May 21, 2025 12:04 AM

पीरपैंती

. थाना क्षेत्र के दानापुर पहाड़ पर बाइक लूट कांड की घटना में एक नाबालिग अभियुक्त को पीरपैंती बाजार से गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ 2 अर्जुन गुप्ता के नेतृत्व में थानाध्यक्ष नीरज कुमार और एसआइ राहुल कुमार ने गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ-2 अर्जुन गुप्ता ने बताया कि 27 अप्रैल को दानापुर पहाड़ के सिंघिया नाला के समीप एक बाइक और मोबाइल का लूट करने में आठ की संख्या में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. जिसमें सात को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. एक अपराधी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी विधि विरुद्ध अपराधी है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है