भागलपुर के एसएम कॉलेज में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की होगी पढ़ाई, इंटर पास विद्यार्थी कर सकेंगे अप्लाई

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स की पढ़ाई होगी. एनसीटीई से मान्यता के लिए पोर्टल खोला गया है. पार्टल पर मान्यता के लिए 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 1, 2023 2:41 AM

भागलपुर. एसएम कॉलेज में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की पढ़ाई शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स की पढ़ाई होगी. शैक्षणिक सत्र 2023-24 से ही शुरू करने की तैयारी है. कॉलेज प्रशासन राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मान्यता के लिए आवेदन करने की तैयारी में जुट गया है.

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू

बताया जा रहा है कि एनसीटीई से मान्यता के लिए पोर्टल खोला गया है. पार्टल पर मान्यता के लिए 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एसएम कॉलेज में कुछ वर्षों से बीएड की पढ़ाई चल रही है. कॉलेज के बीएड पाठ्यक्रम के फैकल्टी डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि इससे पहले भी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू करने का प्रयास किया गया था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से कोर्स को लेकर मान्यता नहीं मिल पाया था. इस बार कॉलेज प्रशासन द्वारा चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू करने की कवायद की जा रही है. इस बार एनसीटीई से कोर्स को लेकर मान्यता मिल जाता है, तो इसी सत्र से शुरू कर दिया जायेगा.

इंटर पास विद्यार्थी कर सकेंगे पढ़ाई

इंटर या 12वीं पास विद्यार्थी चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स कर सकेंगे. आठ सेमेस्टर के तहत पढ़ाई होगी. इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स करने के लिए 10वीं में अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा. फिर इंटरमीडिएट में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास करना होगा. इसके बाद ही इस कोर्स के लिए योग माने जायेंगे. एंट्रेंस परीक्षा के माध्यम से कोर्स में नामांकन हो पायेगा.

निजी बीएड कॉलेजों में भी कोर्स शुरू की है योजना 

निजी बीएड कॉलेज संघ के अध्यक्ष डॉ अमर साहा ने कहा कि निजी बीएड कॉलेजों में भी चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स शुरू करने की योजना है. इसके मान्यता को लेकर एनसीटीई ने शर्त रखा है. उसका अवलोकन किया जा रहा है. अवलोकन के बाद बीएड कॉलेजों में इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स करने पर निर्णय लें सकता है. उन्होंने कहा कि यह कोर्स छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी साबित होगा. उन्होंने बताया कि गया व मुजफ्फरपुर विवि में इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स की पढ़ाई चल रही है.

सत्र 2023-24 से शुरू किया जायेगा कोर्स

एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड शुरू करने के लिए एनसीटीई के पोर्टल पर अप्लाई किया जा रहा है. प्रयास किया जा रहा है कि सत्र 2023-24 से ही मान्यता मिल जाये, तो कोर्स की पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. किसी कारणवश नहीं मिलता है, तो शैक्षणिक सत्र 2024-25 में हरहाल में कोर्स की पढ़ाई शुरू की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version