bhagalpur news.सीताराम विवाह ने समाज को दहेज उन्मूलन का दिया संदेश
श्रीराम कथा मंच की ओर से रविवार को बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में श्रीराम कथा सह रामचरितमानस सामूहिक पाठ के तीसरे दिन श्री सीताराम विवाह महोत्सव का आयोजन हुआ.
श्रीराम कथा मंच की ओर से रविवार को बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में श्रीराम कथा सह रामचरितमानस सामूहिक पाठ के तीसरे दिन श्री सीताराम विवाह महोत्सव का आयोजन हुआ. बनारस से पधारे मानस भास्कर पंडित विद्यासागर जी महाराज ने कहा कि त्रेता युग में एक धनुष नहीं टूटा तो जनक जी के आंखों से आंसू आते रहे. आज हमारे समाज में दहेज रूपी धनुष इतना बढ़ चुका है कि हर बेटी की शादी के लिए पिता चिंतित रहते हैं. सीताराम विवाह में दहेज उन्मूलन को लेकर संदेश दिया गया. हम रामचरितमानस के माध्यम से समाज को सुंदर संदेश दें. मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा ने सीताराम विवाह महोत्सव में सिंदूर और विवाह की कथा सुनाकर श्रोताओं का शंका समाधान किया. वाराणसी धाम के पंडितों ने सामूहिक रामचरितमानस पाठ किया. इसमें भजन सम्राट मुकेश तिवारी, मानस व्यास नंदलाल, चौबे लाल, संजय तिवारी ने एक से एक भजन प्रस्तुत कर माहौल को और भक्तिमय बना दिया. आयोजन में मनीष शर्मा, आशुतोष दुबे, राम दास, महेंद्र पांडे, कौशल तिवारी, घनश्याम गोस्वामी, पंडित पंकज झा एवं प्रणव घोष का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
