bhagalpur news.शिव पुराण पढ़ने से व्यक्ति के समस्त प्रकार के कष्ट और पाप होते हैं नष्ट

शिव पुराण पढ़ने से मनुष्य की मनोकामनाएं पूर्ण होती है. नि:संतान लोगों को संतान की प्राप्ति, वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होती, व्यक्ति के समस्त प्रकार के कष्ट और पाप नष्ट व जीवन के अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है

By ATUL KUMAR | March 22, 2025 12:46 AM

भागलपुर शिव पुराण पढ़ने से मनुष्य की मनोकामनाएं पूर्ण होती है. नि:संतान लोगों को संतान की प्राप्ति, वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होती, व्यक्ति के समस्त प्रकार के कष्ट और पाप नष्ट व जीवन के अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है. उक्त बातें युवाचार्य डॉ आकाश शर्मा ने शिव महापुराण कथा के चौथे दिन शुक्रवार को शिव पुराण की महत्ता पर प्रवचन करते हुए कही.

उन्होंने शिव पुराण में शिव के कल्याणकारी स्वरूप का तात्विक विवेचन, रहस्य, महिमा और उपासना का विस्तृत वर्णन किया. युवाचार्य ने शिव परिवार, सभी शिव अवतार, तारकासुर वध, ज्योतिर्लिंग की कथा, शिव पूजा विधि और गणेश जन्मोत्सव पर विस्तार से श्रोताओं को अवगत कराया. शिव परिवार का वर्णन करते हुए युवाचार्य ने कहा कि शिव परिवार में भगवान शिव व माता पार्वती, उनके पुत्र भगवान गणेश और कार्तिक जी आते हैं. साथ ही उनके वाहन नंदी, सिंह, मूसक और मोर हैं. प्रमुख अवतार में वीरभद्र, पीपलाद, नंदी, सरभ, अश्वत्थामा, ऋषि दुर्वासा और हनुमान हैं. अन्य अवतारों में गृहपति, वृषभ, यतिनाथ, कृष्ण दर्शन, अवधूत, सुरेश्वर, कीरात, ब्रह्मचारी, यक्छ शामिल हैंं.

अखिल भारतीय सनातन सेवा संस्थान के अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल के संचालन में प्रातः सामूहिक रुद्राभिषेक हुआ. नरेश गोयनका, सुनीता गोयनका मीडिया प्रभारी रोहित बाजोरिया, दीपक रूंगटा, जूही रूंगटा, रेखा बांका, रेणु बुधिया, अतुल सिंघानिया, उषा सिंघानिया, कमल मलोटिया, अरुण शाह, आयुष बुधिया, केशव बुधिया, आलोक खेतान, प्रो बिहारी लाल चौधरी, सुनील जैन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है