ईरोड (तमिलनाडु) में 28 जनवरी से एक फरवरी तक 70वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन बालक व बालिका टीम घोषित की गयी है. बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने टीम की घोषणा की. बालक वर्ग में छोटू कुमार (कप्तान ), आर्यन कुमार, शशांक कुमार (बेगूसराय), गौरव कुमार, रौनक कुमार (किलकारी, पटना), अमर कुमार (मधेपुरा), उज्ज्वल कुमार (सिवान), शुभम कुमार (भागलपुर), आदर्श कुमार, आयुष राय (पूर्वी चंपारण). प्रशिक्षक में जी शंकर (पटना), लालेन्द्र कुमार (मधेपुरा ) व बालिका वर्ग में कंचन कुमारी (कप्तान), खुशी कुमारी (किलकारी, पटना), रिया कुमारी, स्नेहा कुमारी, सुहानी कुमारी (बाढ़),माही कुमारी, कशिश कुमारी (बेगूसराय), सुधा कुमारी (पूर्वी चंपारण), अनुप्रिया (समस्तीपुर), मनीषा कुमारी (नवगछिया) और प्रशिक्षक दीपक प्रकाश रंजन (मधेपुरा) व नेहा रानी (सुपौल) और तकनीकी पदाधिकारी में दीपक सिंह कश्यप (पूर्वी चंपारण), विकास कुमार (बेगूसराय), सतीश कुमार (बाढ़). टीम रविवार को रवाना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
