Video: ‘भोलेनाथ मैं आपको शरीर से नापूंगा…’ बिहार का ब्लड कैंसर मरीज कठोर तपस्या करके जा रहा बाबाधाम

Video: बिहार के मधुबनी का रहने वाला एक ट्रक ड्राइवर 8 साल से ब्लड कैंसर से जूझ रहा है. सुलतानगंज से बाबाधाम देवघर दंड प्रणाम करके जा रहे अमरेंद्र यादव ने बताया कि वो डाक कांवर और पैदल कांवर लेकर पहले कई बार देवघर जा चुके हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 29, 2025 1:44 PM

हिमांशु कुमार सिंह, असरगंज: सुलतानगंज से देवघर दंड प्रमाण करके जा रहा शिवभक्त मधुबनी का अमरेंद्र यादव है. 8 साल से ब्लड कैंसर से जूझ रहे अमरेंद्र पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं. उन्होंने कहा कि मैंने बाबा से कहा कि आप मुझे जीवन देते रहें और अपनी सेवा करवाते रहें. मैं आपको शरीर से नापूंगा. अमरेंद्र यादव ने कहा- ‘मैंने बाबा से कहा है कि आप मुझे जीवन देते रहें और अपनी सेवा करवाते रहें. ‘ अमरेंद्र यादव 28 साल डाक कांवर गए. उसके बाद कंधे पर कांवर लेकर पैदल बाबाधाम गए. ये दूसरी बार है जो दंड प्रमाण करके देवघर और फिर इसी तरह बासुकीनाथ जाएंगे. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी भी साथ जा रही है.