Bhagalpur news हथियार दिखा पिकअप पर लोड अनार की पेटियों, नकद व मोबाइल लूटा
हथियार दिखा पिकअप पर लोड अनार की पेटियों, नकद व मोबाइल लूटा
खरीक थाना क्षेत्र के गोटखरीक गांव के ग्रामीण सड़क पर अपराधियों ने पटना से अनार लोड कर भागलपुर जा रहे दो पिकअप चालक को बाइक से ओवरटेक कर हथियार का भय दिखा रोक दिया. जैसे ही पिकअप चालक ने वाहन रोका, एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने चालक से मारपीट करना शुरू कर दिया. इस बीच दो अन्य अपराधी भी पैदल आ गये. चारों अपराधियों ने दोनों पिकअप चालक से मारपीट कर एक चालक के पाॅकेट से तीन हजार रुपये नकद और मोबाइल लूट लिया. अपराधियों ने दूसरे पिकअप चालक के पास मौजूद 13 हजार रुपये नकद लूट लिया. इसके बाद एक वाहन से 10-10 किलो की अनार की पांच पेटी व दूसरे पिकअप गाड़ी से तीन पेटी अनार जबरन हथियार के बल पर लूट लिया. इस दौरान लोगों की आवाजाही देख कर सभी अपराधी आठ पेटी अनार, मोबाइल, दोनों चालकों का आधार कार्ड और नकद राशि लेकर फरार हो गये. पीड़ित दोनों चालकों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पूरे घटनाक्रम की जानकारी खरीक पुलिस को दी. सूचना मिलने पर खरीक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार पुलिस बल घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की. पुलिस ने छापेमारी कर घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्थित एक बासा के पास छिपा कर रखा गयी लूटी गयी आठ पेटी अनार और पंचायत भवन के पास से छोड़ भागे अपराधियों की बाइक को बरामद कर ली. पीड़ित चालक ने थाना में केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
सीएसपी संचालक से मारपीट, लूटपाट व छिनतई का आरोप
नारायणपुर भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर गंगा जहाज घाट स्थित इंडियन गैस एजेंसी परिसर में यूको बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक राजेश आनंद उर्फ संतोष के साथ बुधवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मारपीट की घटना हुई है. जख्मी सीएसपी संचालक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में कराया गया है. नवटोलिया गांव के फखरूद्दीन का बेटा मुजाहिद अली ने सीएसपी में खाता खुलवाया था, जिसका प्रिंट वह सीएसपी संचालक से मांग रहा था. संचालक ने पासबुक बैंक से नहीं मिलने की जानकारी दी. दोनों के बीच कहासुनी व मारपीट हुई. पीड़ित सीएसपी संचालक ने नवटोलिया गांव के मुजाहिद अली, सोनू अली ,ऐसाबुल अली, तस्लीम अली का बेटा, अयूब अली, फखरूद्दीन अली समेत 20 अज्ञात के विरुद्ध लाठी डंडा, चाकू-कैंची, पंच व धारदार हथियार से मारपीट व जानलेवा हमला कर साढ़े तीन लाख रुपये लूटने व गले से सोने का चेन छिनतई करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर भवानीपुर थाना में केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस छानबीन में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
