Bhagalpur news बांसबिट्टा से निकला शिवलिंग, लोगों ने शुरू की पूजा-अर्चना

कहलगांव श्यामपुर पंचायत बुद्ध बिहार काॅलोनी स्थित बांसबिट्टा में मजदूरों ने बांस काटने के क्रम में शिवलिंग निकलने का मामला प्रकाश में आया है.

By JITENDRA TOMAR | August 23, 2025 11:56 PM

कहलगांव श्यामपुर पंचायत बुद्ध बिहार काॅलोनी स्थित बांसबिट्टा में मजदूरों ने बांस काटने के क्रम में शिवलिंग निकलने का मामला प्रकाश में आया है. बांस कटवाने गये राम बच्चन कुशवाहा ने बताया कि मजदूरों ने बांस काटने के लिए रास्ता बनाने के दौरान शिवलिंग के बगल में ठोकर लगा और शिवलिंग का कुछ अंश बाहर दिखाई दिया. ग्रामीणों से विचार विमर्श कर जगह को पूर्ण रूप से साफ किया. हालांकि जमीन सरकार की है. भाद्रपद मास के अमावस्या तिथि को शिवलिंग मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैली और कुछ ही देर में धर्मपरायण लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. इसे महादेव का चमत्कार मान लोगों ने वहीं पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. महिलाओं ने गंगा जल दूध से ॐ नमः शिवाय मंत्र से अभिषेक कर दो घंटे तक शिव चर्चा की. ग्रामीणों ने बताया कि बुद्ध विहार कॉलोनी में शिव मंदिर नहीं है, अब यहां भव्य शिव मंदिर का निर्माण होगा. लोगों ने आपस में चंदा करना शुरू कर दिया है. अस्थायी तौर पर रोशनी का प्रबंध करने में लोग जुटे हैं.

मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

तीन मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन से कहलगांव विस और पीरपैंती विस में आम लोगों को इवीएम मशीन से वोटिंग की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. जानकारी देते हुए कार्यपालक दंडाधिकारी विमल कुमार ने बताया कि मोबाइल प्रदर्शन वैन मतदाता को जागरूक कर रहा है. इससे इवीएम के प्रति विश्वसनीयता बढ़ेगी. वोट प्रतिशत बढ़ाने में भी इससे निश्चित रूप से सहयोग मिलेगा. यह वैन दोनों विस क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र भवनों का परिभ्रमण करेगा और वहां ईवीएम-वीवीपैट का प्रदर्शन कर लोगों को वोटिंग की जानकारी देगा. वोटरों के जागरूक होने के बाद मतदान के दिन सहूलियत होगी और उन्हें समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. प्रदर्शन वैन की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जायेगी. ईएमएस ऐप से इसके क्रिया-कलापों को आयोग को रिपोर्टिंग करनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है