Bhagalpur News. बिहार की जनता मोदी व नीतीश के साथ, राहुल व तेजस्वी की यात्रा झूठ पर आधारित : शाहनवाज हुसैन

शाहनवाज हुसैन ने मीडिया को संबोधित किया.

By KALI KINKER MISHRA | August 21, 2025 9:34 PM

– राज्य के विभिन्न जिलों में प्रेस वार्ता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भागलपुर में किया मीडिया को संबोधितभाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की मतदाता अधिकार यात्रा झूठ पर आधारित है, इस यात्रा में कोई दम नहीं है. इससे राज्य की जनता को कोई मतलब नहीं है. सिर्फ टिकट की आस लगाये नेताओं की भीड़ है. बिहार की जनता नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार के साथ है, चिराग पासवान, जीतनराम माझी व उपेंद्र कुशवाहा के साथ है. जनता विपक्षी दल के फरेबी चाल में फंसने वाली नहीं है. पार्टी के निर्देश पर सूबे के कई जिलों में प्रेस वार्ता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शाहनवाज ने भागलपुर परिसदन में मीडिया को संबोधित किया. राहुल गांधी की ओर लगाये जा रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता कर सारी बातें स्पष्ट कर दी है. राहुल गांधी इसको लेकर सड़क भी हंगामा किया व संसद में भी हंगामा कर संसद को चलने नहीं दिया.

– 2025 में 225 सीट जीतेगा, एकजुट होकर लड़ा जायेगा चुनाव

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए एकजुट होकर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगा और 225 सीट जीतकर सरकार बनाएगा. कांग्रेस पार्टी दुष्प्रचार कर रही है. जब कनार्टक, तेलगांना, हिमांचल, झारखंड जीत गये, राहुल अमेठी व प्रियंका वॉयनाड जीत गयी तो चुनाव आयोग बहुत अच्छा था. जब महाराष्ट्र, हरियाणा व दिल्ली में हार गये तो चुनाव आयोग खराब हो गया. कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग का गला मरोड़ने का काम किया है. राहुल गांधी धमकी दे रहे हैं कि चुनाव आयोग को बाद में देखेंगे. उन्हें यह मौका नहीं मिलने वाला है. नरेंद्र मोदी लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को गया जी आ रहे हैं, बिहार में उनका यह 53वां कार्यक्रम है. पीएम मोकामा भी आयेंगे, जहां एक हजार, 871 करोड़ की लागत से 8.15 किलो मीटर लंबे औटा-सीमरिया- भागलपुर सिक्स लेन पुल का उद्घाटन करेंगे. इस पुूल से भागलपुर के लोगों को काफी फायदा होगा. उन्होंने बताया कि रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूड़ी व डॉ संजय जायसवाल भी राज्य में अलग-अलग जगहों पर प्रेस कांन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि भागलपुर के सातों विस क्षेत्रों से एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी. अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनने पर प्रो अजफर शमसी का स्वागत किया गया. इस मौके पर विधायक ललन पासवान, जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, हरिवंश मणि सिंह, रोहित पांडे, अभय वर्मन आदि उपस्थित थे.

ललन पासवान को रोका

प्रेस वार्ता के दौरान विधायक ललन पासवान व उनके साथ आये लोगों को राष्ट्रीय प्रवक्ता के गार्ड ने हथियार देख कर रोक दिया. हालांकि, हथियार लाइसेंसी थे. नजर पड़ते ही शाहनवाज हुसैन ने तुरंत विधायक ललन पासवान को बुलाया और जिलाध्यक्ष के बैठाया में बैठाया.

– एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाई

– बिहार में वर्ष 2024 तक 13 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण हुआ-बोधगया में आईआईएम, भागलपुर में ट्रिपल आईआईटी की स्थापना के साथ ही आइआइटी पटना का विस्तार किया जा रहा है.

– अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीरपैंती स्टेशन का कायाकल्प किया गया, जिसका उद्घाटन भी प्रधानमंत्री के द्वारा किया जा चुका है.

– सैडिस कंपाउंड का सौन्दर्यीकरण और विकास किया गया.

– भागलपुर एयरपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है.

– भागलपुर से मुंगेर तक मरीन ड्राइव बनने जा रहा है.

– विक्रमशिला-कटारिया डबल लाइन रेल पुल के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है