bhagalpur news.पीएम व सीएम की भागलपुर पर है नजर, शहरी क्षेत्र से इस बार भाजपा हर हाल में जीतेगी : शाहनवाज
शाहनवाज हुसैन ने की प्रेस कांफ्रेंस.
– भागलपुर के सुल्तानगंज से हवाई जहाज उड़ाने का पूरा श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व भागलपुर की जनता को जाता हैवरीय संवाददाता, भागलपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा राज्य के सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी और एनडीए के साथियों को जीत दिलाने का काम करेगी. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी. इस बार भागलपुर शहरी विधानसभा सीट पर एनडीए परचम लहरायेगा. पार्टी यहां से जिस भी कार्यकर्ता को टिकट देगी, उसकी बंपर जीत होगी. यह बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रेस कान्फ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि भागलपुर के लोग सभी त्योहार को मिलजुल कर मनाते हैं, होली भी सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं. उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनेगा और भागलपुर एयरपोर्ट से छोटे विमान उड़ेंगे. इसका श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व भागलपुर की जनता को जाता है.
– बिहार की तरक्की के साथ भागलपुर की भी तरक्की तय
शाहनवाज ने कहा कि बिहार की तरक्की के साथ भागलपुर की भी तरक्की तय हो गई है. केंद्रीय और राज्य बजट भागलपुर पर सौगातों की बरसात हुई है, दोनों बजट को मिलाकर भागलपुर और आसपास के इलाकों को सबसे ज्यादा मिला है. राज्य के बजट में बिहार को तेजी से तरक्की के रास्ते पर ले जाने का रोडमैप है और यह भागलपुर के लिए भी वरदान है. बिहार के हर कोने के लोगों के लिए हवाई यातायात को सुगम बनाने का प्रावधान है. बजट में भागलपुर समेत कुल 7 शहरों के एयरपोर्ट को छोटे विमानों के उड़ान की घोषणा हुई है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इन एयरपोर्ट्स के तैयार होने से बिहार में आर्थिक निवेश बढ़ेंगे और राज्य की औद्योगिक तरक्की तेज रफ्तार पकड़ेगी. केंद्रीय बजट में भी भागलपुर को बड़ी सौगातें मिली है. विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय बनना तय होने के साथ कृषि के क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना भागलपुर में होगी. बिहार बजट 2025-26 में ऐलान हुआ है कि भागलपुर में मौसम विज्ञान केंद्र की स्थापना होने जा रही है.शाहनवाज ने कहा केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार की इनायत हमेशा भागलपुर पर रही है. केंद्रीय बजट 2024-25 में भी बिहार में बनने वाले 28 हजार करोड़ के 3 एक्सप्रेस वे और 4 स्पीड कॉरीडोर में पटना- पूर्णिया और बोधगया -दरभंगा वाया राजगीर वैशाली के साथ बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे की सौगात यहां के लोगों को मिली. पिछले साल के केंद्रीय बजट में मिले 21.4 हजार करोड़ की लागत से पीरपैंती में एक नया एनटीपीसी पॉवर प्लांट और बक्सर के चौसा में एनटीपीसी का एक नया पॉवर प्रोजेक्ट पूरा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
