Bhagalpur news वार्ड 11 में भीषण कटाव, 12 घरों का आधा हिस्सा गंगा में विलीन

कहलगांव के वार्ड 11 कागजी टोला में बुधवार की रात लगभग दो बजे से गंगा की तेज लहर के साथ कटाव प्रारंभ हो गया. देखते ही देखते 12 घरों का पिछला हिस्सा सहित दीवार कट कर गंगा में समा गया.

By JITENDRA TOMAR | August 15, 2025 12:30 AM

कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र कहलगांव के वार्ड 11 कागजी टोला में बुधवार की रात लगभग दो बजे से गंगा की तेज लहर के साथ कटाव प्रारंभ हो गया. देखते ही देखते 12 घरों का पिछला हिस्सा सहित दीवार कट कर गंगा में समा गया. कटाव को देखकर कागजी टोला के लोग सहमे हुए हैं. रातभर जागकर अपने जान माल को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं. कटाव की सूचना वार्ड पार्षद योगेंद्र सहनी ने नप अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा सीओ कहलगांव को दिया. कटाव पीड़ित परिवार में मेवा सहनी, रमेश सहनी, छट्टू सहनी, उपेन्द्र सहनी, गणेश सहनी, पवन सहनी, संतोष सहनी, रेखा देवी, मीना देवी, वीणा देवी, सीता देवी, पूजा देवी और रिंकी देवी के घर का पिछला भाग कट कर दीवार सहित गंगा में समा गया. कटाव पीड़ितों ने प्रशासनिक अधिकारी से अविलंब राहत वितरण कराने की मांग की है. सीओ कहलगांव सुप्रिया ने बताया कि सूचना मिली है. कर्मचारी भेज कर जांच करा कर राहत वितरण कार्य प्रारंभ किया जायेगा.

सैदपुर दुर्गा मंदिर को बचाने का कार्य शुरू

गंगा नदी के कटाव से सैदपुर दुर्गा मंदिर को बचाने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग नवगछिया की ओर से बांस बल्ला पायलिंग कर कार्य शुरु कर दिया गया है. एनसी में बालू भरी बोरियां डाली जा रही है. हालांकि गंगा नदी के जलस्तर में कमी से प्रवाह की गति धीमी हुई है. दुर्गा मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ हमेशा देखी जा रही है.

ध्वस्त हुए तटबंध का रीस्टोरेशन कार्य जारी

इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर स्पर आठ व नौ के बीच हुए भीषण कटाव को रीस्टोर करने का कार्य जारी है.मुख्य अभियंता ई अनवर जमील ने बताया कि तीन पालियों में लगातार क्षतिग्रस्त भाग को रीस्टोर कराने का कार्य किया जा रहा है. जलस्तर में धीरे-धीरे कमी हो रही है. मौके पर अधीक्षण अभियंता ई जयप्रकाश पासवान व कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है