bhagalpur news. राज्यस्तरीय बिहार दिवस समारोह के लिए जिले से छात्रों का चयन
बिहार दिवस समारोह 2025 के लिए गुरुवार को जिला स्कूल परिसर में विभिन्न विधा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
भागलपुर बिहार दिवस समारोह 2025 के लिए गुरुवार को जिला स्कूल परिसर में विभिन्न विधा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों में प्रथम स्थान पर चयनित छात्रों ने भागीदारी की. बिहार दिवस कार्यक्रम के लिए पेंटिंग, क्विज एवं गणित ओलंपियाड का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों ने निभाई. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने किया. कार्यक्रम का संचालन प्रीतम कुमार, डॉ शालिनी रघुवंश एवं नम्रता मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में सफल रहे छात्र राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. क्विज प्रतिभागियों में प्रथम पर रहने वालों में कक्षा एक से पांच में ज्ञानविका वर्मा, कक्षा छह से आठ में सत्यम कुमार, कक्षा नौ से 12 में नैंसी कुमारी हैं. पेंटिंग में कक्षा एक से पांच में मयंक कुमार, कक्षा छह से आठ में सानिया खातून, कक्षा नौ से 12 में आयुषी कुमारी हैं. गणित ओलंपियाड में कक्षा एक से पांच में राहुल कुमार, कक्षा छह से आठ में आशीष कुमार, कक्षा नौ से 12 में रंजीत कुमार का चयन किया गया. सभी चयनित प्रतिभागी बिहार दिवस पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भागलपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
