Bhagalpur News. विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को नैक का व चयनित विद्यार्थियों को मिलेगा सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण
टीएमबीयू की खबर.
-राज्य के विश्वविद्यालयों को मिलेगा लाभ, 84.27 लाख खर्च करेगा शिक्षा विभाग
संजीव झा, भागलपुरराज्य योजना अंतर्गत के विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, पदाधिकारियों व अध्ययनरत चुनिंदा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसका उद्देश्य शिक्षकों में शिक्षण संस्थान के विकास का, पदाधिकारियों में शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता का और विद्यार्थियों में करियर स्किल का विकास करना है. इसके लिए 84,27,000 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति शिक्षा विभाग ने दे दी है. इस योजना का क्रियान्वयन बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद द्वारा किया जायेगा. योजना के क्रियान्वयन में गुणवत्ता की पूरी जिम्मेदारी बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के संबंधित पदाधिकारी की होगी. शिकायत प्राप्त होने पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जायेगी. योजना पर खर्च करने के निर्णय को अपर मुख्य सचिव ने एप्रूव कर दिया है.पदाधिकारियों को नैक व इनफ्लिबनेट की ट्रेनिंग
इस योजना के अंतर्गत विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के नोडल पदाधिकारियों को नैक व इनफ्लिबनेट का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें राज्य के 286 पदाधिकारी व शिक्षक शामिल होंगे. यह प्रशिक्षण छह दिनों का होगा. नैक के माध्यम से उच्च शिक्षण संस्थानों की ग्रेडिंग की जाती है. ग्रेडिंग के हिसाब से संस्थानों को फंड मुहैया होता है. वही इनफ्लिबनेट का मतलब सूचना व पुस्तकालय नेटवर्क है. यह यूजीसी का एक स्वायत्त अंतर-विश्वविद्यालय केंद्र है. इसका काम देश भर के विश्वविद्यालय पुस्तकालयों को एक हाई-स्पीड डेटा नेटवर्क से जोड़ना, इ-पत्रिकाओं, शोध-प्रबंधों और अन्य डिजिटल सामग्री तक पहुंच प्रदान करना, शोधकर्ताओं व शिक्षाविदों के बीच विद्वानों के आदान-प्रदान को सुगम बनाना आदि है.
विद्यार्थियों को करियर स्पेसिफिक स्किल का प्रशिक्षण
राज्य के सभी विश्वविद्यालयों से कुल 1300 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा. उन्हें सॉफ्ट स्किल या करियर स्पेसिफिक स्किल का प्रशिक्षण दिया जायेगा. दो दिवसीय ट्रेनिंग होगा. इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को किसी विशेष उद्योग या नौकरी की भूमिका के लिए आवश्यक तकनीकी और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है. इसमें नौकरी के लिए सीधे तौर पर काम आने वाली स्किल्स के साथ-साथ कार्यस्थल के लिए जरूरी व्यावहारिक ज्ञान भी सिखाया जायेगा.प्रशासनिक पदाधिकारियों को लीडरशिप का प्रशिक्षण
शिक्षकों व प्रशासनिक पदाधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशासनिक दक्षता व विश्वविद्यालयों के प्रशासन में लीडरशिप के संबंध में आइआइएम, बोधगया द्वारा ट्रेनिंग दिया जायेगा. इसमें 13 विश्वविद्यालयों के कुल 65 प्रतिभागियों को पांच दिनों का आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से व कुशलतापूर्वक करने के लिए आवश्यक कौशल सिखाया जायेगा. इसका उद्देश्य कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित करना, कर्मचारियों की क्षमता बढ़ाना और बदलती परिस्थितियों के अनुकूल होकर कार्य करने में दक्ष बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
