bhagalpur news. ज्वाइनिंग को लेकर अधिकारियों से मिलने पहुंचे होमगार्ड के चयनित जवान

ज्वाइनिंग की मांग को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में गृह रक्षा वाहिनी में चयनित अभ्यर्थी एसएसपी और डीएम कार्यालय पहुंचे.

By NISHI RANJAN THAKUR | January 7, 2026 12:27 AM

ज्वाइनिंग की मांग को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में गृह रक्षा वाहिनी में चयनित अभ्यर्थी एसएसपी और डीएम कार्यालय पहुंचे. हालांकि अभ्यर्थियों की मुलाकात अधिकारियों से नहीं हो सकी. अभ्यर्थियों ने बताया कि उनलोगों को ज्वाइनिंग देने में विलंब किया जा रहा है, जबकि दूसरे जिलाें में जवानों को ड्यूटी तक दे दी गयी है. वे लोग रोज यहां आते हैं, इसमें उनलोगों का पैसा खर्च हो रहा है. अभ्यर्थियों ने बताया कि उनलोगों का ड्रेस तक आवंटित कर दिया गया है, लेकिन ज्वाइनिंग ही नहीं मिली है. एक अभ्यर्थी ने बताया कि गांव के लोग उनलोगों के साथ अब मजाक करते हैं. अभ्यर्थियों ने बताया कि वे लोग सोमवार को टॉउन हॉल में आयोजित डिप्टी सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में अपनी समस्या को लेकर पहुंचे थे, जहां पर उनलोगों को एसएसपी ने अपने कार्यालय में मंगलवार को आने कहा था. इसलिए वे लोग यहां पहुंचे हैं. अभ्यर्थियों ने बताया कि वे लोग भी जल्द से जल्द सेवा देना चाहते हैं, इसलिए जितनी जल्दी ज्वाइनिंग मिल जाय, यह उनलोगों के लिए अच्छा रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है