bhagalpur news. स्नातक में नामांकन के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है शिड्यूल

इंटर परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद टीएमबीयू में नये सत्र के तहत स्नातक नामांकन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है

By ATUL KUMAR | March 27, 2025 1:14 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

इंटर परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद टीएमबीयू में नये सत्र के तहत स्नातक नामांकन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन का शिड्यूल अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. चार वर्षीय स्नातक कोर्स च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा. डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने कहा कि नामांकन को लेकर जल्द ही कमेटी की बैठक बुलायी जायेगी. कुलपति से निर्देश मिलते ही इस दिशा में तेजी से आगे की प्रक्रिया की जायेगी, ताकि समय रहते हुए छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जा सके. नये सत्र के तहत कॉलेजों में समय से पढ़ाई शुरू हो सके. 5210 विशिष्ठ शिक्षकों में 2025 को ही मिला वेतन

संवाददाता, भागलपुर – भागलपुर जिले में शतप्रतिशत सक्षमता पास विशिष्ठ शिक्षकों को ज्वाइनिंग के बाद भी वेतन नहीं मिला है. मालूम हो कि जब तक जिले में 2025 सक्षमता पास विशिष्ठ शिक्षकों को ही जनवरी और फरवरी माह का वेतन मिल सकता है. जबकि जिले में 5210 विशिष्ठ शिक्षक हैं. शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव ने सभी डीईओ को आदेश जारी करते हुए कहा है कि एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड किये गये आंकड़ों के आधार पर कैंप मोड में शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करें. साथ ही जिन शिक्षकों को प्रान अभी तक नहीं बन पाया है, उनका प्रान बनवाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है