Bhagalpur News. तुला दान में संजय सरावगी ने अपने वजन के बराबर अनाज दान कर गोशाला की गायों को किया समर्पित

संजय सरागवी को अनाज सेतौला गया.

By KALI KINKER MISHRA | January 13, 2026 10:09 PM

गोशाला में संजय सरावगी का हुआ अभिनंदन, गोशाला के कार्यों की सराहना की

गोशाला में मंगलवार को धार्मिक वातावरण के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक संजय सरावगी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने परंपरागत तुला दान कर गोमाता के प्रति अपनी आस्था और सामाजिक दायित्व का परिचय दिया. तुला दान के दौरान सरावगी ने तराजू पर बैठकर अपने वजन के बराबर अनाज दान किया. कार्यक्रम में महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने उन्हें गो-चिह्न भेंट किया, जबकि उपाध्यक्ष सत्यनारायण पोद्दार ने चादर से से सम्मानित किया. रोहित बाजोरिया, विजय शर्मा और संजय गंगवाल ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया.कार्यक्रम का मंच संचालन मंत्री सुनील जैन ने किया. मौके पर विधायक रोहित पांडे, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, एमएलसी एनके यादव, राजेश जैन, डॉ प्रीति शेखर, मृणाल शेखर, टुनटुन साह, अश्वनी जोशी मोंटी, राजेश बंका, सुनील बुधिया, नरेश खेतान, हरि खेतान आदि उपस्थित रहे.

प्रदेश अध्यक्ष ने दान और सेवा का दिया संदेश

इस अवसर पर संजय सरावगी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में दान का विशेष महत्व है. तुला दान जैसी परंपराएं समाज में सेवा, समर्पण और संवेदनशीलता का संदेश देती हैं. गोशाला के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गो सेवा और अन्नदान भारतीय संस्कृति के मूल स्तंभ हैं.

बाबा बूढ़ानाथ महादेव मंदिर में संजय सरावगी ने किया जलाभिषेक, सामाजिक समिति ने किया अभिनंदन

इससे पहले संजय सरावगी ने बाबा बूढ़ानाथ महादेव मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ जलाभिषेक किया.

बाबा बूढ़ानाथ सामाजिक कल्याण समिति की ओर से ठाकुर मोहित सिंह गप्पू एवं बाल्मीकि सिंह ने उन्हें बाबा बूढ़ानाथ महादेव का प्रतीक चिन्ह और भागलपुरी चादर भेंट कर सम्मानित किया. यहां भी भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, पीरपैंती विधायक मुरारी पासवान, विधान परिषद सदस्य डॉ एनके यादव, निगम पार्षद संजय कुमार सिन्हा सहित भाजपा नेता पवन मिश्रा, योगेश पांडेय, ओम प्रकाश मंडल, प्रदीप जैन, अनंत साह, रामनाथ पासवान समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है