Bhagalpur News: वेतन नहीं मिलने से हड़ताल पर गये सफाई कर्मी, पसरा कूड़ा
नगर पंचायत हबीबपुर का हाल
नगर पंचायत हबीबपुर का हाल
= एजेंसी की लापरवाही पर नगर पंचायत हबीबपुर ने दी आखरी चेतावनीसंवाददाता, भागलपुर
नगर पंचायत हबीबपुर में लगभग सात दिनों से सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं. इससे क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगना शुरू हो गया है. वार्ड पार्षद सफाई कर्मी का रोना रो रहे हैं. कुछ कूड़ा नाला में भी फेंक दिया जा रहा. वहीं सफाई कर्मियों का कहना है कि एजेंसी के द्वारा तय समय पर वेतन भुगतान नहीं दिया जा रहा है. जिससे हमलोगों को घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उनलोगों की मांग है कि प्रति माह 10 तारीख और त्योहार को देखते हुए समय पर हमलोगों का वेतन भुगतान किया जाय. जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है. तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी.इधर, नगर पंचायत हबीबपुर के स्वच्छता प्रभारी सत्यम कुमार ने बताया कि सफाई एजेंसी को ससमय वेतन भुगतान किया गया है लेकिन सफाई कर्मियों को वेतन नहीं दिया गया. इससे वो हड़ताल पर हैं. एजेंसी जल्द से जल्द कूड़ा का उठाव नहीं कराती है, तो उनपर कार्रवाई की जायेगी. नगर पंचायत हबीबपुर के मुख्य पार्षद मो शहाबुद्दीन ने कहा कि सफाई एजेंसी को पत्र भेज कर जल्द से जल्द हड़ताल समाप्त कर नगर वासियों को साफ-सफाई मुहैया करने को कहा गया है.
सफाई एजेंसी के तीन ट्रैक्टर की बैट्री का वायर हो गयी है चोरी
कार्यपालक पदाधिकारी मो अरशद इमाम ने बताया कि सफाई एजेंसी को कार्यालय के द्वारा तय समय पर वेतन भुगतान किया जा चुका है. बताया कि सफाई एजेंसी के तीन ट्रैक्टर की बैट्री का वायर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है. जिस कारण कूड़ा का उठाव भी नहीं हो पा रहा है. एजेंसी की लापरवाही पर पहले भी दो बार हबीबपुर नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा चेतावनी दी गई थी. फिर भी एजेंसी अपनी मनमानी कर रही है. इस बार बैठक में एजेंसी के खिलाफ एजेंडा तैयार कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
