bhagalpur news. महर्षि संतसेवी महाराज की जयंती पर देश भर के संतों व श्रद्धालुओं का जुटान होगा
अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा की ओर से कुप्पाघाट आश्रम में 20 दिसंबर को होनेवाला महर्षि संतसेवी महाराज की जयंती समारोह की तैयारी जोरों पर है.
महर्षि मेंहीं आश्रम, कुप्पाघाट में 20 दिसंबर को होगा विशेष आयोजन, तैयारी शुरू
अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा की ओर से कुप्पाघाट आश्रम में 20 दिसंबर को होनेवाला महर्षि संतसेवी महाराज की जयंती समारोह की तैयारी जोरों पर है. गुरु निवास, समाधि मंदिर एवं आश्रम परिसर को फूल-पत्तियों से सजाया जा रहा है. आयोजन में देश व देश के बाहर के सत्संगी व संतों का जुटान होगा.महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने बताया कि जयंती समारोह को लेकर दिल्ली, कोलकाता, नेपाल, अररिया, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा समेत देश के विभिन्न हिस्सों के श्रद्धालु आयेंगे. आश्रम में श्रद्धालुओं का आना शुरू हाे गया है. बाहर से आने वालें गुरुभक्तों के लिए आश्रम में भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था की जायेगी. महर्षिं मेंहीं साहित्यागार, शांति संदेश पत्रिका, फूल माला एवं प्रसाद का स्टॉल लगाया जायेगा. इसके अलावा आश्रम परिसर में ठंडे पेयजल, शरबत एवं नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध रहेगी.पूर्व संध्या पर निकलेगी शोभायात्रामंत्री मनु भास्कर ने बताया कि पूर्व संध्या पर 19 दिसंबर को दोपहर में महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज के शिष्य महर्षि संतसेवी महाराज की शोभयात्रा निकाली जायेगी. इसमें सद्गुरु के तैलचित्र को भी सजाया जायेगा. शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए रेलवे स्टेशन तक जायेगी और फिर लौट कर आश्रम पहुंच कर शोभायात्रा पूरी होगी. दूसरे दिन 20 दिसंबर को छह बजे प्रात:कालीन स्तुति प्रार्थना एवं सत्संग, आठ बजे पुष्पांजलि एवं प्रसाद वितरण, 11 बजे से भंडारा शुरू होगा. दोपहर एक बजे भजन-कीर्तन, दो बजे स्तुति विनती, ग्रंथपाठ एवं महर्षि मेंहीं महाराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जायेगा.मनु भास्कर ने बताया कि समारोह की सफलता को लेकर महासभा के पदाधिकारी व्यवस्थापक अजय जायसवाल, समेत आश्रम से जुड़े संत स्वामी सत्यप्रकाश, स्वामी निर्मलानंद, पंकज बाबा, रमेश बाबा, कृष्णबल्लभ बाबा, अमित कुमार, सूरज कुमार आदि लगे हैं. वहीं संजय बाबा ने बताया कि गुरुसेवी भगीरथ बाबा भी इस आयोजन में विशेष रूप से हिस्सा लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
