bhagalpur news. ऑनलाइन फ्रॉड कर 13 लाख ज्वेलरी खरीदने वाला जामताड़ा गैंग का साइबर अपराधी पकड़ाया
ऑनलाइन फ्राॅड कर शहर के एक ज्वेलरी दुकान से 13 लाख की ज्वेलरी खरीदने वाले जामताड़ा गैंग के एक साइबर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ऑनलाइन फ्राॅड कर शहर के एक ज्वेलरी दुकान से 13 लाख की ज्वेलरी खरीदने वाले जामताड़ा गैंग के एक साइबर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित झारखंड के जामताड़ा जिला के करमाटांड थाना क्षेत्र के नदियामा गांव निवासी दुखो मंडल का पुत्र अशोक मंडल है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियो और आरोपित के पास से दो मोबाइल जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. साइबर थाना पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि पटल बाबू रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान के संचालक मोजाहिदपुर के संतोष कुमार ने साइबर थाने में खाता फ्रीज हो जाने की शिकायत साइबर पुलिस को दी. खाते में 4.50 लाख रुपये थे. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जब पुलिस ने जांच प्रारंभ की तो साइबर बदमाशों की पूरी कारगुजारी सामने आ गयी. फिर पुलिस ने एक ज्वेलरी दुकान और ज्वेलरी शॉप के अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का अवलोकन कर दो आरोपितों की पहचान की और जामताड़ा में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दुकान में खरीदारी करने वाला अशोक मंडल गिरफ्तार हो गया. जबकि स्कार्पियो में बैठा व्यक्ति भागने में सफल रहा. अहमदाबाद में साइबर फ्रॉड कर ज्वेलरी शॉप को किया था ऑनलाइन पेमेंट जब पुलिस ने एक ज्वेलरी दुकान के खाते के फ्रीज होने का कारण जानने के लिए छानबीन शुरू की तो पता चला कि 30 दिसंबर को शॉप में अहमदाबाद में संचालित बैंक खाते से 13 लाख रुपये का स्थानांतरण हुआ है. पुलिस को पता चला कि साइबर फ्रॉड ने अहमदाबाद में साइबर फ्रॉड कर भागलपुर में ज्वेलरी और सोने के सिक्के खरीदे और यहां से निकल लिये. जब अहमदाबाद में पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की तो भागलपुर के ज्वेलरी शॉप का खाता वहां की पुलिस ने फ्रीज कर दिया. गिरफ्तार अपराधी से पुलिस ने सघन पूछताछ की है. पूछताछ के क्रम में साइबर अपराध से जुड़े कई राज का खुलासा किया है. स्काॅर्पियो से ज्वेलरी खरीदने आये थे अपराधी 30 दिसंबर को दो साइबर अपराधी स्काॅर्पियो से भागलपुर की एक ज्वेलरी दुकान में ज्वेलरी की खरीदारी करने आये थे. एक व्यक्ति स्कार्पियो पर ही बैठा रहा तो दूसरा व्यक्ति खरीदारी करने आया था. उक्त व्यक्ति ने ज्वेलरी और सिक्के की खरीदारी की. ऑनलाइन पेमेंट देने की बात कही. दुकान के कर्मचारियों की सहमति के बाद कुछ देर में ही दुकान के खाते में पैसे आ गये थे. साइबर अपराध से जुड़ी इस घटना का लिंक जामताड़ा, अहमदाबाद के अलावा दूसरे राज्यों से भी है. घटना में 10 से 12 लोगों के संलिप्त होने की आशंका है. पुलिस घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. कनिष्क श्रीवास्तव, साइबर डीएसपी, भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
