bhagalpur news.10 सदस्यीय टीम बनाकर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने चेन स्नेचर को दबोचा

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों से चेन छिनतई की घटना पर लगाम कसने के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने दस सदस्यीय टीम गठित कर शुक्रवार को एक स्नेचर को दबोचा

By ATUL KUMAR | March 22, 2025 12:57 AM

भागलपुर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों से चेन छिनतई की घटना पर लगाम कसने के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने दस सदस्यीय टीम गठित कर शुक्रवार को एक स्नेचर को दबोचा. गिरफ्तार आरोपी फिर महिला यात्री का चेन छीन कर भागने की कोशिश कर रहा था. आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि सुबह 10:30 बजे गठित टीम के सदस्य प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 पर राउंड पर थे. लगभग 10.56 बजे वे ट्रेन नंबर 13334 डाउन पर संदिग्ध बदमाशों पर नजर रख रहे थे. इसी बीच यात्रियों की तेज आवाज (चोर-चोर) सुनी तो तुरंत उन्होंने उपलब्ध जीआरपी स्टाफ के साथ संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में ले लिया. पीड़ित यात्री की भी बाद में पहचान हुई. विक्रम सिंह, एसएम भागलपुर भी मौके पर मौजूद थे. पीड़ित यात्री से पूछताछ करने पर पता चला कि जब उसकी बहन ट्रेन संख्या 13334 में चढ़ी तो अचानक एक बदमाश ने उसका सोने का चेन छीन लिया. हिरासत में लिये बदमाश की पहचान खगड़िया जिला के सोनवर्षाघाट निवासी कमली साहनी के पुत्र शिव कुमार साहनी के रूप में हुई है. बताया कि उसने साथी धर्मेंद्र तांती को चोरी चेन दी और वह मौके से भाग गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है