bhagalpur news. आरओबी निर्माण कार्य से इशाकचक में लगता है जाम

क्रिसमस के दिन गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों में रुक-रुक कर जाम लगता रहा.

By NISHI RANJAN THAKUR | December 25, 2025 11:22 PM

क्रिसमस के दिन गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों में रुक-रुक कर जाम लगता रहा. वहीं दक्षिणी क्षेत्र में आरओबी निर्माण, भोलानाथ पुल मुख्य सड़क बंद होने से लोगों को घंटों जाम की चपेट में रहना पड़ा. इस दौरान यातायात पुलिस की मौजूदगी भी देखने को नहीं मिली. आरओबी निर्माण के कारण भोलानाथ पुल मुख्य सड़क मार्ग पूरी तरह बंद है. जबकि लोग 12 नंबर गुमटी के वैकल्पिक संकरे रास्ते का सहारा ले रहे हैं. लेकिन ईश्वरनगर, इशाकचक व आसपास के निवासियों को प्रतिदिन जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है. वहीं शहर के सबसे व्यस्त तिलकामांझी चौक से मनाली चौक मुख्य मार्ग पर नगर निगम के कार्य के कारण गड्ढा बना है. जिससे जाम और बढ़ गया. लोगों को घंटे भर जाम में फंसना पड़ा. गौरतलब हो कि इन इलाकों मे प्रतिदिन जाम की स्थिति रहती है. वैकल्पिक मार्गों के चौड़ीकरण व यातायात पुलिस की तैनाती की मांग लोगों ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है