Bhagalpur news करोड़ों की लागत से होगा सड़क का निर्माण : शैलेंद्र
बिहपुर प्रखंड में 11.48 किमी, खरीक में 12.52 किमी व नारायणपुर प्रखंड में 7.8 किमी सड़क का रखरखाव व मरम्मत कार्य होगा.
एनडीए कार्यालय में रविवार को विधायक इ शैलेंद्र ने बिहपुर विधानसभा के नारायणपुर, खरीक व बिहपुर प्रखंड में सड़क व विकास योजनाओं को लेकर कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग से आरइओ की बिहपुर प्रखंड में 11.48 किमी, खरीक में 12.52 किमी व नारायणपुर प्रखंड में 7.8 किमी सड़क का रखरखाव व मरम्मत कार्य होगा. क्रमश:5.55 करोड़, छह करोड़ एक लाख व चार करोड़ 21 लाख रुपये प्राक्कलित राशि है.तृतीय चरण में होने वाले इस कार्य के लिए टेडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. उपर्युक्त कार्यों का जल्द ही शिलान्यास होगा. सभी कार्य को 30 जून तक पूरा करना है. मौके पर इ कुमार गौरव, प्रभुनंदन चौधरी, अजय उर्फ माटो, लालमाेहन, सिंटू, सदानंद मंडल व अजीत चौधरी मौजूद थे. बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्नयन योजना के अवयव के रूप में ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण व प्रबंधन कार्यक्रम के तहत बिहपुर विस के तीनों प्रखंडों में 24 किमी से अधिक सड़क का निर्माण होगा. बिहपुर विस के नारायणपुर, खरीक व बिहपुर प्रखंड समेत पूरे भागलपुर जिले के अन्य प्रखंडों में कुल 244 पथों/कुल लंबाई 361 किमी के पुनर्निर्माण /उन्नयन/ नवीनीकरण व प्रबंधन कार्य सात वर्ष के लिए स्वीकृति मिल गयी है.
आम-लीची में मंजर से किसानों में खुशी
आम व लीची के पेड़ में भारी मात्रा में मंजर आने से किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. गोपालपुर प्रखंड में आम व लीची के बगान हजारों एकड़ में फैला है. आम व लीची से किसानों को लाखों रुपये की आमदनी होती है. आम व लीची के बगान बाहर के व्यापारी ऊंची कीमत पर खरीदते हैं और फल तोड़ कर बाहर ट्रकों से भेज कर मुनाफा कमाने हैं. किसान फंटूस कुमार, रोहन सिंह, पुलकित शर्मा कहते हैं कि इस बार आम व लीची में मंजर बहुत आया है. आंधी तूफान से मंजर के गिरने से नुकसान हो सकता है. हालांकि दवा का छिड़काव करवाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
