Bhagalpur news बाढ़ के पानी से सड़क टूटी, लाेगों को परेशानी

रंगरा प्रखंड के बनिया से साधोपुर जाने वाली सड़क बाढ़ के पानी से टूटने से लाेगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By JITENDRA TOMAR | August 13, 2025 12:07 AM

रंगरा प्रखंड के बनिया से साधोपुर जाने वाली सड़क बाढ़ के पानी से टूटने से लाेगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण मो इश्तेखार ने बताया कि पूर्व में यह पुरानी जमींदारी बांध था. उस बांध पर चार माह पूर्व ही सड़क बनायी गयी थी. बाढ़ के पानी के अत्यधिक दबाव से सड़क टूट गयी. जल संसाधन विभाग की ओर से टूटी सड़क पर बालू भर कर बोरियों को डाला गया है. सड़क के टूटने से पानी का दबाव रिंग बांध पर पड़ रहा है. साधोपुर, जहांगीरपुर बैंसी गांव के ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित होगा. जहांगीरपुर बैसी में कब्रिस्तान के पास से बाढ़ का पानी जमींदारी बांध में रिसाव हो रहा है. रिसाव से बाढ़ का पानी 50 से 60 घरों में प्रवेश कर गया है. ग्रामीणों ने बताया कि किसी के घर घुटना भर तो किसी के घर में जांघ भर पानी है. घराें में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से पीड़ित परिवार अपने घरों से समान निकाल सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं. रिसाव को रोकने के लिए पीड़ितों ने जल संसाधन विभाग को जानकारी दी. किंतु अभी तक कोई काम नहीं किया गया है.

तटबंध की सुरक्षा को लेकर युद्ध स्तर पर बाढ़ संघर्षात्मक कार्य जारी

बाढ़ से सुरक्षा को लेकर जल संसाधन विभाग मुस्तैदी से काम कर रहा है. विभाग की ओर से आवश्यक व संवेदनशील स्थलों पर सतत निगरानी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निबटा जा सके. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, नवगछिया अंतर्गत भागलपुर जिला के इस्माईलपुर व गोपालपुर प्रखंड में अवस्थित इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर आठ व नौ के बीच लगभग 250 मीटर की लंबाई में कटा हुआ है. कटाव की सूचना प्राप्त होते ही अध्यक्ष, बाढ़ संघर्षात्मक बल भागलपुर, अधीक्षण अभियंता भागलपुर, मुख्य अभियंता कटिहार एवं अन्य उच्चाधिकारियों के निर्देशन में तेजी से बाढ़ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल नवगछिया ने बताया कि कटाव स्थल पर 11 अगस्त को पूरी रात बाढ़ संघर्षात्मक कार्य किया गया है. विभाग के अधीक्षण अभियंता से लेकर कनीय अभियंता तक सभी जी जान से लगे हुए हैं. जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार की ओर से किये जा रहे बाढ़ निरोधात्मक कार्य का लगातार अनुश्रवण व निगरानी की जा रही है तथा कटाव में वृद्धि को रोकने के लिए हर संभव बाढ़ संघर्षात्मक कार्य युद्धस्तर पर जारी है. डीएम ने कहा कि बाढ़ निरोधात्मक कार्रवाई जारी रखते हुए तटबंध को सुरक्षित रखना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है