Bhagalpur news संगठन को मजबूत करने के लिए राजद कार्यकर्ताओं ने की बैठक
जिला राजद नवगछिया की ओर से आनंद निलय भवन, नवगछिया में संगठन को मजबूत करने के लिए राजद कार्यकर्ताओं ने बैठक की
जिला राजद नवगछिया की ओर से आनंद निलय भवन, नवगछिया में संगठन को मजबूत करने के लिए राजद कार्यकर्ताओं ने बैठक की.
बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा, बूथ कमेटी, पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में पांच मार्च को युवा चौपाल कार्यक्रम और आठ मार्च को पटना के बापू सभागार में आयोजित भाई-बहिन मान महासम्मेलन को सफल बनाने की चर्चा हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान और संचालन अमन आनंद ने किया. मुख्य अतिथि राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव उपस्थित थे.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते लालू प्रसाद यादव ने नवगछिया अनुमंडल के अंतर्गत नये चार प्रखंडों नारायणपुर, खरीक, इस्माइलपुर और रंगरा का स्थापना किया. नवगछिया को पुलिस जिला का दर्जा दिया. कदवा दियरा के तीन पंचायतों को नवगछिया से जोड़ने के लिए विजय घाट (कोशी नदी) पर पीपापुल दिया. भागलपुर विक्रमशिला सेतु का निर्माण कर नवगछिया अनुमंडल के लोगों को भागलपुर शहर से जोड़ नवगछिया अनुमंडल की जनता को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा. भाजपा-जदयू सरकार के सौतेले व्यवहार से नवगछिया हर मोर्चों पर पिछड़ गया. पुलिस जिला में आपराधिक घटना व सरकारी दफ्तर में भ्रष्टाचार चरम पर है. जदयू-भाजपा की सरकार को सबक सिखाने की जरूरत है. बैठक में अलख निरंजन पासवान, अमन आनंद, तनवीर अहमद, केदार शर्मा, सुबोध यादव, मही दास, सतीश कुमार यादव मौजूद थे.
बैंक से पैसा निकासी के बाद खाताधारक से धोखाधड़ी
सुलतानगंज यूको बैंक से रुपये निकासी कर एक व्यक्ति को गिनने के लिए देना महंगा पड़ गया. रुपया गिनने वाला धोखाधड़ी कर कुछ रुपये लेकर फरार हो गया. मामला प्रकाश में आते ही छानबीन शुरू की गयी. स्टेशन रोड स्थित यूको बैंक के एक खाताधारक ने रुपये कम होने की शिकायत लेकर बैंक पहुंचा. पुलिस को बुला लिया. पुलिस जब सीसीटीवी फुटेज देखी, तो आश्चर्य चकित रह गयाी. खाता धारक सनत कुमार ने बताया कि खाता से 40 हजार रुपये की निकासी कर बैंक में लगी कुर्सी पर रुपया गिनने बैठ गये. इस दौरान एक व्यक्ति बगल में बैठ गया. मेरा रुपये हमसे लेकर गिन कर कुछ रुपये हमसे नजर बचा अपने पास रख लिया. मुझे पता नहीं चला. हम रुपये लेकर अपने घर चले गये. इधर रूपया गिनने वाला व्यक्ति भी चला गया. कुछ देर बाद खाताधारक पुनः रुपये कम होने की शिकायत लेकर बैंक पहुंच गया. पुलिस छानबीन में जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया तब खाताधारक को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया. खाताधारक ने बताया कि रुपये गिनने वाला व्यक्ति मेरा 16-17 हजार रुपये लेकर फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
