Bhagalpur news कहलगांव विस चुनाव में राजद और कांग्रेस आमने-सामने

पहले चरण के नामांकन का दौर खत्म होते ही महागठबंधन में दरार दिखने लगी है.

By JITENDRA TOMAR | October 17, 2025 11:33 PM

बिहार विस चुनाव के पहले चरण के नामांकन का दौर खत्म होते ही महागठबंधन में दरार दिखने लगी है. कहलगांव विस में राजद और कांग्रेस आमने-सामने आ गये हैं, जिससे कहलगांव में चुनावी पारा चढ़ता जा रहा है. महागठबंधन की रणनीति उलझी हुई दिख रही है और जनता के मन में अब सिर्फ एक ही सवाल है कि महागठबंधन का असली उम्मीदवार कौन. यहां से राजद प्रत्याशी के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव के पुत्र रजनीश भारती ने दूसरे चरण के नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. काफी खींचतान के बाद कांग्रेस ने भी कहलगांव विधानसभा से अपना प्रत्याशी उतार दिया है. पटना के कांग्रेस भवन में पप्पू यादव ने प्रवीण सिंह कुशवाहा से मुलाकात की. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि प्रवीण सिंह कुशवाहा कांग्रेस का सच्चा सिपाही है. उनके प्रचार-प्रसार में भी आयेंगे और प्रवीण सिंह कुशवाहा को जिताने का काम करेंगे. अब महागठबंधन के मतदाता असमंजस में हैं. अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि महागठबंधन के शीर्ष राजद और कांग्रेस आलाकमान इस मुद्दे को कैसे सुलझाते हैं. क्या दोनों पार्टियां आपसी बातचीत से एक उम्मीदवार पर सहमति बनायेंगी या कहलगांव सीट पर फ्रेंडली फाइट के नाम पर मुकाबला खुला छोड़ देंगी. इस संदर्भ में जब राजद प्रत्याशी रजनीश भारती से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उसने संपर्क नहीं हो सका. वहीं प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि कहलगांव कांग्रेस की परंपरागत सीट है, कांग्रेस को ही मिली.

एनडीए के कार्यकर्ताओं ने की बैठक

पीरपैंती. शेरमारी स्थित प्रियदर्शनी विवाह भवन में भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेराम शर्मा की अध्यक्षता में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने किया.बैठक में एनडीए समर्थित प्रत्याशी मुरारी पासवान का स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया. कई बार एनडीए प्रत्याशी ने भावुक होकर पार्टी को धन्यवाद दिया. बैठक में शनिवार को कहलगांव में होने वाले नामांकन व आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. कार्यक्रम में सभी पंचायतों के अध्यक्ष को बूथ तक कैसे ज्यादा से ज्यादा पहुंच बनाया जाए.इस बारे में विस्तार से बताया गया. कार्यकताओं को साफ शब्दों में बताया गया कि मुरारी पासवान किसी एक पार्टी के नहीं बल्कि एनडीए के प्रत्याशी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है