bhagalpur news. एयर इंडिया में मेंबरशिप का झांसा दे कर रिटायर्ड प्रोफेसर से डेढ़ लाख की ठगी

भागलपुर जिले में साइबर फ्रॅाड के मामलों में इन दिनों बढ़ोतरी होती जा रही है. आये दिन साइबर बदमाश नये नये हथकंडे अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.

By NISHI RANJAN THAKUR | December 24, 2025 11:37 PM

भागलपुर जिले में साइबर फ्रॅाड के मामलों में इन दिनों बढ़ोतरी होती जा रही है. आये दिन साइबर बदमाश नये नये हथकंडे अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. टीएमबीयू के एक अवकाश प्राप्त प्रोफेसर से साइबर ठगों ने एपीके फाइल डाउनलोड करवा कर डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली है. प्रोफेसर ने मामले की शिकायत साइबर थाने में की है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. प्रोफेसर के अनुसार साइबर ठगों ने उनके मोबाइल पर उन्हें एयर इंडिया का मेंबरशिप दिलाने का झांसा दिया1 वे ठगों की बातों में आ गये फिर ठगों ने मोबाइल पर एक एपीके फाइल डाउनलोड करवा कर उसके तीन अलग अलग खातों से कुल डेढ़ लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली. मीटर अपडेट करने का झांसा दे कर 74 हजार की ठगी साइबर बदमाशों ने खरमनचक निवासी अजीत कुमार घोष को बिजली मीटर अपडेट करने का झांसा दे कर 74 हजार रुपये की ठगी कर ली है. अजीत कुमार घोष की पुत्री अशिता ने साइबर थाने में मामले की शिकायत की है. अशिता का कहना है कि बिजली विभाग का कर्मचारी बन कर उसे अज्ञात लोगों ने कॉल किया और मीटर अपडेट करने का झांसा दे कर उससे पांच सौ रुपये का रिचार्ज करवाया गया. फिर ठगों ने उसके मोबाइल में एक एपीके फाइल डाउनलोड करवाया और उसके मोबाइल को हैक कर लिया. कुछ देर बाद ही उसके खाते से 74 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गयी थी. साइबर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है