bhagalpur news. शोधार्थी इंवर्टर व बैटरी लेकर पहुंचे लाइब्रेरी, सॉफ्टवेयर से थीसिस की करायी जांच

टीएमबीयू में एक सप्ताह से बिजली कनेक्शन कटा है

By ATUL KUMAR | April 3, 2025 12:58 AM

भागलपुर

टीएमबीयू में एक सप्ताह से बिजली कनेक्शन कटा है. इसका असर पीजी विभागों, लाइब्रेरी आदि शैक्षणिक संस्थानों पर पड़ रहा है.

दूसरी तरफ विवि के लाइब्रेरी में थीसिस की जांच सॉफ्टवेयर से नहीं हो पा रही है. इसी बीच एक शोधार्थी को गुरुवार तक थीसिस जमा कराने का अंतिम दिन था. ऐसे में बुधवार को शोधार्थी अपने साथ इंवर्टर व बैटरी लेकर लाइब्रेरी पहुंचा. इसके बाद थीसिस की सॉफ्टवेयर से जांच करायी. अन्य शोधार्थी का थीसिस अटका पड़ा है. बिजली के नहीं रहने के कारण लाइब्रेरी का इंवर्टर बंद हो गया है. बोरिंग के नहीं चलने के कारण पेयजल की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है. घरों से पानी लेकर आना पड़ रहा है.

जेनरेटर की व्यवस्था से प्रशासनिक भवन रोशन

– हाइकाेर्ट में बिजली मामले को लेकर हाेने वाली सुनवाई टली

टीएमबीयू में जेनरेटर की व्यवस्था रहने से प्रशासनिक भवन में रोशनी है. वहीं विवि के बिजली मामले को लेकर बुधवार को हाइकाेर्ट में हाेने वाली सुनवाई टल गयी है. अब इसकी कार्यवाही गुरुवार काे हाेने की संभावना है. मामले को लेकर अधिवक्ता असर मुश्तफा ने कहा कि बुधवार काे सुनवाई हाेनी थी, जो नहीं हो सकी, अब गुरुवार काे हाे सकती है. कहा कि बिजली कंपनी का पाॅवर सब स्टेशन विवि की जमीन पर बना है, लेकिन कंपनी ने सालों से किराया नहीं दिया है. इसके बाद भी बिजली बिल विवि को भेज रहा है. विवि में जहां मीटर नहीं है. वहां का बिल भी कंपनी भेज रही है. बिजली से जुड़े कई मामलों को लेकर विवि हाइकोर्ट के शरण में है. उधर, एबीवीपी के कार्यकर्ता बुधवार काे बिजली मामले को लेकर रजिस्ट्रार से मिले. परिषद के विवि अध्यक्ष राजा यादव ने बताया कि सुनवाई की बात कहकर रजिस्ट्रार ने दाे दिन का और समय मांगा है.

शिक्षकों व कर्मचारियों को परेशानी

पीजी विभागों का बिजली कनेक्शन काटा है. ऐसे में विभागों के शिक्षकों को मार्च के वेतन को लेकर परेशानी है. बिजली के नहीं रहने से बायोमेट्रिक मशीन बंद है. ऐसे में हाजिरी नहीं बन पा रहा है. जबकि सरकार पत्र जारी कर स्पष्ट निर्देश पहले ही दे चुकी है कि बायोमेट्रिक मशीन से बनी हाजिरी ही मान्य होगी. इसी आधार पर वेतन का भुगतान किया जायेगा. शिक्षकों का कहना है कि विवि प्रशासन विभागों में जल्द बिजली की व्यवस्था कराये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है