bhagalpur news. टीएमबीयू इकाई व कॉलेजों से 24 घंटे के अंदर मांगी गयी एनपीएस से जुड़े रिपोर्ट

शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशक ने एनपीएस से जुड़ी रिपोर्ट टीएमबीयू सहित सूबे के विवि से मांगी है.

By ATUL KUMAR | July 21, 2025 12:48 AM

शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशक ने एनपीएस से जुड़ी रिपोर्ट टीएमबीयू सहित सूबे के विवि से मांगी है. इस बाबत रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने विवि सहित सभी अंगीभूत काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य को पत्र लिखा है. पत्र में कहा कि ऐसे कर्मी जो अंशदायी पेंशन योजना के तहत बहाल हुए हैं, उन कर्मियों का प्राण नंबर तैयार करना है. एनपीएस मद में दस फीसदी की राशि कटौती कर जमा करने के लिए कहा गया है. पत्र में कहा कि ऐसे कर्मचारी के सरकार के हिस्से के मद में बकाया राशि की मांग पत्र की गणना कर स्पष्ट प्रतिवेदन तैयार कर 24 घंटे के अंदर रजिस्ट्रार कार्यालय में रिपोर्ट भेजें. ऐसा नहीं करने पर जून व जुलाई का वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है