Bhagalpur News. अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान के लिए भेजा रिमाइंडर

पेमेंट के लिए भेजा रिमाइंडर.

By KALI KINKER MISHRA | January 2, 2026 9:48 PM

-आठ महीने से बिना मानदेय के काम कर रहे शिक्षक-पिछले वर्ष 22 अगस्त को भी भेजा गया था पत्र

टीएमबीयू के विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों व स्नातकोत्तर विभागों में अप्रैल 2025 में नियुक्त अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान के लिए राशि विमुक्त किये जाने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिमाइंडर भेजा है. विवि के रजिस्ट्रार ने बिहार सरकार के उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा है.

इस पर टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद ने बताया कि नियुक्ति के आठ माह बीत जाने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा अब तक अतिथि शिक्षकों के लिए राशि विमुक्त नहीं की गयी है. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है. समस्तीपुर, दरभंगा, नवादा, मधेपुरा, सहरसा आदि जगहों के लोग यहां किराया पर कमरा लेकर अध्यापन का कार्य कर रह रहे हैं. आठ माह से मानदेय नहीं मिलने से वह घोर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. सभी कमरा के किराया, बच्चों की पढ़ाई व माता-पिता की दवाई समेत विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं. राज्य सरकार यथाशीघ्र उनके मानदेय के लिए राशि विमुक्त करे.

3.74 करोड़ रुपये मांगे

विश्वविद्यालय ने 22.08.2025 को भी पत्र भेज कर मानदेय की राशि विमुक्त करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को पत्र भेजा था. राशि विमुक्त नहीं होने पर 28 दिसंबर को दोबारा पत्र भेजा है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में विश्वविद्यालय द्वारा नवनियुक्त अतिथि व्याख्याताओं के मानदेय के लिए 3.74 करोड़ रुपये की मांग की है. संबंधित अतिथि व्याख्याताओं द्वारा मानदेय के भुगतान के लिए दबाव लगातार दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है