bhagalpur news.मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना – हसन

देश को सबसे ज्यादा प्यार-मोहब्बत और आपसी भाइचारे की जरूरत है

By ATUL KUMAR | April 6, 2025 1:04 AM

भागलपुर देश को सबसे ज्यादा प्यार-मोहब्बत और आपसी भाइचारे की जरूरत है. खानकाह-ए-पीर दमड़िया के सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि देश सही माने में उसी वक्त तरक्की के मैदान में अव्वल बन सकता है, जब सरकारों द्वारा सामाजिक न्याय के साथ आखरी पायदान पर जीवन गुजारने वालों को यह यकीन हो जाए कि देश की सरकार उनकी है. उनके उत्थान के लिए काम कर रही है. खानकाह पीर दमड़िया शाह सह वक्फ 159 शाह मार्केट हमेशा सामाजिक सौहार्द कायम रखने के लिए काम करता रहा है. खलीफाबाग चौक पर खानकाह द्वारा रामनवमी शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के बीच बिस्किट जूस व जल का वितरण किया गया. मौके पर देवज्योति मुखर्जी, सैयद याह्य हुसैनी, जीशान हाशमी, सज्जाद खान, वाशिर, चुन्नू, खान, मंटू भाई, तकी जावेद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है