bhgalpur news. स्वतंत्रता दिवस परेड का हुआ पूर्वाभ्यास, डीएम व एसएसपी ने ली सलामी

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किये जाने वाले परेड प्रदर्शन का सैंडिस कंपाउंड में बुधवार दोपहर को फूल ड्रेस रिहर्सल किया गया.

By NISHI RANJAN THAKUR | August 13, 2025 10:59 PM

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किये जाने वाले परेड प्रदर्शन का सैंडिस कंपाउंड में बुधवार दोपहर को फूल ड्रेस रिहर्सल किया गया. परेड की सलामी पहले वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत द्वारा ली गयी. उनके आगमन के अवसर पर एनसीसी की छात्राओं ने उन्हें एस्कॉर्ट कर मंच तक लाया. परेड में उपस्थित जवानों की उन्होंने सलामी ली. इसके बाद जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी का आगमन हुआ और उन्हें एनसीसी की छात्राओं ने एस्कॉर्ट करते हुए मंच पर लाया. उन्होंने भी परेड के जवानों की सलामी ली. जिलाधिकारी द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण किया गया. फिर ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान का गायन हुआ. परेड में बिहार विशेष सशस्त्र बल-पांच, जिला बल, जिला सशस्त्र बल, जिला महिला सशस्त्र बल, पुलिस केंद्र प्लाटून नंबर-दो, एनसीसी की छात्राएं और स्काउट एंड गाइड शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है