bhagalpur news. रिक्शाडीह बस स्टैंड में पार्किंग के नाम पर वसूली शुरू
रिक्शाडीह बस स्टैंड अभी ठीक से व्यवस्थित भी नहीं हुआ है लेकिन वहां अवैध वसूली शुरू हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार रिक्शाडीह बस स्टैंड में स्वच्छता और सुरक्षा के नाम से अवैध वसूली शुरू कर दी गयी है.
रिक्शाडीह बस स्टैंड अभी ठीक से व्यवस्थित भी नहीं हुआ है लेकिन वहां अवैध वसूली शुरू हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार रिक्शाडीह बस स्टैंड में स्वच्छता और सुरक्षा के नाम से अवैध वसूली शुरू कर दी गयी है. इसकी पर्चियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि इस वायरल पर्ची की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. इस तरह की वसूली अवैध मानी जा रही है. इस बारे में स्थानीय अधिकारी भी जानकारी नहीं होने की बात बता रहे हैं. ये पर्चियां अधिकारियों तक तक भी पहुंच गयी हैं. पर्ची देखने से पता चलता है कि यह बसवालों की काटी गयी है. इसमें वाहन संख्या के साथ साथ शुल्क भी अंकित किया गया है. किसी पर्ची पर 20 तो किसी पर 170 रु अंकित है. लेकिन उक्त पर्ची पर किसी का हस्ताक्षर नहीं है. उधर कुछ बस स्टैंड के कुछ दुकानदारों ने भी नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उन लोगों से भी स्टैंड में दुकान के एवज में राशि वसूली गयी है. इस संबंध में पूछने पर सीओ सतीश कुमार ने बताया कि इस संबंध में जानकारी नहीं है. वहीं बाइपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि इसकी सूचना वरीय अधिकारियों तक पहुंचा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
