bhagalpur news. 10 हजार राम भक्तों के साथ निकाली जायेगी रामनवमी शोभायात्रा : हिंदुत्व सेवा संघ

हर साल की भांती इस साल भी रामनवमी को लेकर हिंदुत्व सेवा संघ की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जायेगी

By ATUL KUMAR | March 24, 2025 4:38 AM

भागलपुर

हर साल की भांती इस साल भी रामनवमी को लेकर हिंदुत्व सेवा संघ की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जायेगी. इसको लेकर संगठन के लोगों ने रविवार शाम बड़ी खंजरपुर स्थित श्री कालेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में बैठक की. अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष नीलमणि उर्फ सोनू सम्राट और विनय कुमार सिंह ने किया. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि प्रशासन द्वारा जारी की जाने वाली नियमावली के अनुसार ही शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा. वहीं संगठन के सदस्यों को इस बार जुलूस में 10 हजार राम भक्तों को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. शोभायात्रा अपने पारंपरिक रूट पर ही चलकर पूरा शहर भ्रमण करने के बाद वापस कालेश्वर धाम मंदिर के प्रांगण में समाप्त होगी. इस बीच यात्रा निकलने से पूर्व मंदिर प्रांगण में और बूढ़ानाथ चौक पर बनारस और अयोध्या से आने वाले पुरोहितों द्वारा भगवान श्री राम की प्रतिमा का भव्य आरती कराया जायेगा. इसके अलावा राम-सीता झांकी, बाहूबली बजरंगबली, औघड़ महाराजों की टोली, शिव-पार्वती झांकी, फूल-अबीर की होली, अष्ट्याम भजन-कीर्तन और भंडारा आदि मुख्य आकर्षण रहेंगे. बैठक के दौरान कन्हैया लाल, राजकमल जायसवाल, श्याम मंडल, प्रमोद कुमार सिंह, दिलीप मंडल, आतिश राज, अमन राज, दिपलव राणा, आकाश कुमार, नागेश्वर कुमार, आकाश, मिक्की, केशव, अमित, विकास, मनोहर, विशाल, विजय, रतन, दयानंद, नंदन कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है