Bhagalpur News: स्वतंत्रता सेनानी दंपती की प्रतिमा का राज्यसभा सांसद ने किया अनावरण

स्वतंत्रता सेनानी स्व देवनारायण मिश्र उर्फ वीर मिश्र एवं उनकी पत्नी स्व सीता देवी की प्रतिमा का अनावरण सांसद प्रो मनोज झा ने वीर मिश्र छात्रावास के प्रशाल में किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 9:37 PM

प्रतिनिधि, नाथनगर

बुधवार को नाथनगर थाना क्षेत्र के गढ़कछारी लेन में एक कार्यक्रम में राजद कोटे से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने शिरकत किया. स्वतंत्रता सेनानी स्व देवनारायण मिश्र उर्फ वीर मिश्र एवं उनकी पत्नी स्व सीता देवी की प्रतिमा का अनावरण सांसद प्रो मनोज झा ने वीर मिश्र छात्रावास के प्रशाल में किया. मौके पर उन्होंने कहा कि यह देश पांच पूंजीपतियों की नहीं बल्कि 135 करोड़ हिन्दुस्तानियों का है. आदिकाल से हम अपने धर्म एवं आस्था के साथ जीवित हैं. सनातन में धर्मांधता का कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि उर्दू भाषा के विरोध करने वाले भी अपने लफ्जों में उर्दू का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने अंगिका को एक महत्वपूर्ण लोकभाषा कहा. उन्होंने कहा कि ऐसे सेनानियों से हमें प्रेरणा मिलती है कि किस प्रकार निर्भीक हो कर देश और समाज के शत्रुओं से लड़ें और उन्हें परास्त करें. सभा की अध्यक्षता कमल कृष्ण मिश्र ने की एवं संचालन पौत्र आलोक कुमार मिश्र ने किया. धन्यवाद ज्ञापन राधाकृष्ण मिश्र ने किया. मौके पर एमएलसी अनिल कुमार सिंह, राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, चक्रपाणि हिमांशु, बंगटू मिश्र, शम्भू सिंह, देवाशीष बनर्जी, प्रसून लतांत, अजय कुमार झा, सज्जन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है