Railway: छेड़खानी और अशिष्ट व्यवहार करनेवाले हो जाएं सावधान, मेरी सहेली व मातंगिनी होनेवाली हैं सक्रिय

Railway: महिलाओं से छेड़खानी, अशिष्ट व्यवहार और तस्करी करनेवाले सावधान हो जाएं. पूर्वोत्तर रेलवे के मालदा डिवीजन में जल्द ही रेलवे सुरक्षा बल की महिला विंग मेरी सहेली और मातंगिनी सक्रिय होनेवाली है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 4, 2022 6:54 PM

Railway: महिलाओं से छेड़खानी, अशिष्ट व्यवहार और तस्करी करनेवाले सावधान हो जाएं. पूर्वोत्तर रेलवे के मालदा डिवीजन में जल्द ही रेलवे सुरक्षा बल की महिला विंग मेरी सहेली और मातंगिनी सक्रिय होनेवाली है. जिन स्टेशनों से ट्रेनें खुलेंगी, वहां की टीमें उन ट्रेनों में सक्रिय होंगी.

Also Read: Unique Wedding: 36 इंच के दूल्हे ने 34 इंच की दुल्हन को बनाया जीवनसाथी, विवाह में सेल्फी लेने की मची होड़

इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि अभी आसनसोल डिवीजन में टीमें सक्रिय हैं. जल्द ही मालदा डिवीजन के स्टेशनों से खुलनेवाली ट्रेनों में मेरी सहेली और मातंगिनी की टीमें सक्रिय होनेवाली हैं. हालांकि, अभी आसनसोल डिवीजन में मातंगिनी और मेरी सहेली की टीम सक्रिय हो गयी हैं.

Also Read: Katihar: फेसबुक पर हुई दोस्ती, फिर प्यार, यूपी से प्रेमी के घर पोठिया बाजार पहुंच गयी प्रेमिका

भागलपुर के आरपीएफ के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि मेरी सहेली और मातंगिनी की टीमें गठित की जा चुकी हैं. ये टीमें खुलनेवाली ट्रेनों में काम कर रही हैं. मालूम हो कि पूर्वोत्तर रेलवे के आसनसोल डिवीजन में मेरी सहेली और मातंगिनी की टीमें सक्रिय होते हुए छेड़खानी, अशिष्ट व्यवहार करनेवालों से सख्ती से निबट रही हैं.

Also Read: Munger: पैतृक संपत्ति बेचने को लेकर चल रहा था विवाद, पति ने पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या

मेरी सहेली और मातंगिनी की टीमें अभी तक एक्सप्रेस ट्रेनों में कार्य कर रही हैं. अब लोकल ट्रेनों में भी इन टीमों को तैनात किया जा रहा है. ये टीमें महिलाओं की तस्करी करनेवालों से भी कड़ाई से निबटेंगी. महिलाओं की तस्करी करनेवालों की सूचना मिलते ही टीमें जहां पीड़िता को बचाती हैं, वहीं तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करती हैं.

Also Read: Madhepura: भाई के दाह संस्कार में नवगछिया जा रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत, एक घायल

अपराध की प्रकृति को लेकर सुरक्षा अधिकारी बताते हैं कि पुरुष यात्री को महिलाओं की तस्वीर लेते, छेड़खानी करते या महिलाओं के पास बैठ कर अशिष्ट व्यवहार करते देखा गया है. ये टीमें धारा 162 के तहत मामला दर्ज करती है. इसमें अधिकतम छह माह की सजा और जुर्माना का प्रावधान है.

Also Read: Jamui: पति को फोन कर पहले बुलाया ससुराल, फिर पत्नी ने मायके वालों संग मिल कर उठाया खौफनाक कदम

मालूम हो कि आसनसोल डिवीजन की लोकल ट्रेनों में मेरी सहेली और मातंगिनी की टीमों ने काम करना शुरू कर दिया है. पूर्व रेलवे के सुरक्षा आयुक्त आईजी परमशिब ने आरपीएफ के काम की तारीफ करते हुए कहा है कि सभी लोकल ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए इन बलों का उपयोग किया जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version