Bhagalpur News: भागलपुर स्टेशन होते हुए अपने यूनिट लौटे आरएएफ के अधिकारी व जवान

अपने घर आये कई जवान वापस लौटे अपने-अपने यूनिट

By SANJIV KUMAR | May 9, 2025 1:44 AM

– अपने घर आये कई जवान वापस लौटे अपने-अपने यूनिट

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर कई आरएएफ के अधिकारी व जवान अपने-अपने यूनिट वापस लौट गये. उनके साथ उनका लगेज भी था. गुरुवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक दर्जन से अधिक आरएएफ के अधिकारी वज्र वाहन जिसमें महिला जवान भी थीं. वो अपने यूनिट जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. एक बजे दिन के बाद उनकी ट्रेन आयी, तो टीम उस ट्रेन से अपने यूनिट के रवाना हो गये. वो सभी बाहर से आ रहे थे. इन आरएएफ जवानों ने कोई बात नहीं की, बस कहा यूनिट लौट रहे हैं.

वहीं देश की सेना में कार्यरत जो जवान घर छुट्टी में आये थे, वो अपने यूनिट वापस लौट रहे हैं. उन्होंने टिकट भी कटाना शुरू कर दिया है. भागलपुर रेलवे स्टेशन से इसकी संख्या व उनके किसी भी जानकारी बताने से मना किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है