bhagalpur news. खेल दिवस पर दौड़, स्पीड वॉक व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
खेल दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन.
खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भागलपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. सैंडिस कंपाउंड में कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गयी. जहां अपर समाहर्ता दिनेश राम, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन सिंह, वरीय कोषागार पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार सहित कई अन्य ने मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर खेल शपथ ग्रहण किया.
दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
सर्वप्रथम पुरुष वर्ग की 3 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया. यह दौड़ सैंडिस कंपाउंड स्टेशन क्लब से शुरू होकर मनाली चौक, कचहरी चौक, पुलिस लाइन और तिलकामांझी चौक होते हुए वापस सैंडिस कंपाउंड स्टेशन क्लब पर समाप्त हुई. इसमें ऋतुराज कुमार ने प्रथम, भोला कुमार ने द्वितीय और अभिषेक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.सीनियर सिटीजन के लिए स्पीड वॉक
सीनियर सिटीजन के लिए एक किलोमीटर स्पीड वॉक का आयोजन किया गया. पुरुष वर्ग में डॉ. मणि भूषण ने प्रथम, वाचस्पति झा ने द्वितीय और राम शुभम चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं महिला वर्ग में डॉ. सीमा सिंह ने प्रथम, विद्या झा ने द्वितीय और कंचन देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.पेंटिंग प्रतियोगिता
खेल भवन में खेल संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें श्रेया रावत ने प्रथम, गणेश कुमार ने द्वितीय और निधि सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक खुशबू कुमारी और जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया.एशिया पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का हुआ सीधा प्रसारण
राजगीर में आयोजित हीरो एशिया पुरुष हॉकी चैंपियनशिप के उद्घाटन और मैच का सीधा प्रसारण खेल भवन के कांफ्रेंस हॉल में दिखाया गया, जिसमें लगभग 200 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया.आज भी कई कार्यक्रम
जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार को भी कई कार्यक्रम निर्धारित हैं. सुबह 08.30 बजे सैंडिस कंपाउंड में 100 मीटर बालक एवं बालिका दौड़ प्रतियोगिता होगी. अपराह्न 2.00 बजे खेल भवन में कबड्डी और योगा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. अपराह्न 3.00 बजे वॉलीबॉल कोर्ट सैंडिस कंपाउंड में वॉलीबॉल प्रतियोगिता होगी. शाम 5.00 बजे सैंडिस कंपाउंड के फैन पार्क में स्पून रेस और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिताएं होंगी. रविवार को सुबह 6.30 बजे संडे ऑन साइकिल का आयोजन किया जाएगा. 29 अगस्त से 7 सितंबर तक हीरो एशिया कप पुरुष हॉकी प्रतियोगिता 2025 का सीधा प्रसारण सैंडिस कंपाउंड के फैन पार्क में दिखाया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
