Bhagalpur News: मतदाता सूची में महिला की उम्र 120 वर्ष पर उठा सवाल, प्रशासन ने किया स्पष्ट
सोशल मीडिया पर पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में एक महिला मतदाता की उम्र 120 वर्ष होने पर सवाल उठाया जा रहा है.
उपमुख्य संवाददाता, भागलपुर
सोशल मीडिया पर पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में एक महिला मतदाता की उम्र 120 वर्ष होने पर सवाल उठाया जा रहा है. इस मामले की जिला प्रशासन ने पड़ताल करायी और फिर मामले को स्पष्ट किया. जनसंपर्क के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि पीरपैंती निर्वाचन क्षेत्र के फेकू टोला, श्रीमतपुर, काली प्रसाद की निवासी आशा देवी, पति चलितर मंडल का आधार नंबर 898258166684 है. इसके संबंध में सोशल मीडिया पर प्रसारित पोस्ट पर सवाल उठाया गया कि मतदाता सूची प्रारूप में फर्स्ट टाइम वोटर की उम्र 120 वर्ष कैसे हो सकती है. इस संबंध में पीरपैंती के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा अपने बीएलओ फरजाना खातून (बूथ संख्या-292, मध्य विद्यालय फेकू टोला, उत्तर भाग) से जांच करवायी गयी. पता चला कि आशा देवी की उम्र 120 वर्ष है, जो सही है. साथ ही आशा देवी का नाम सात जनवरी 2025 की मतदाता सूची के भाग संख्या 235 के क्रमांक 296 में भी दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
