Bhagalpur news त्योहार को ले नवगछिया होकर चलेंगी कई पूजा स्पेशल ट्रेन
नवगछिया पर्व-त्योहार के मौसम में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेल मंत्रालय ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ महापर्व पर कई पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है.
नवगछिया पर्व-त्योहार के मौसम में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेल मंत्रालय ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ महापर्व पर कई पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. इस वर्ष सभी पूजा स्पेशल ट्रेनों का ठहराव कटिहार बरौनी रेलखंड के नवगछिया स्टेशन पर दिया गया है, जिससे नवगछिया के साथ-साथ आसपास के जिलों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. नवगछिया रेलवे सलाहकार समिति सदस्य मुकेश राणा ने बताया कि इससे यात्रियों के साथ-साथ व्यापारी वर्ग को भी काफी फायदा होगा.
इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
कटिहार–सोनपुर पूजा स्पेशल (05744) : प्रत्येक गुरुवार, रविवार और सोमवार को 24 नवंबर तक चलेगी. सोनपुर–कटिहार स्पेशल (05743): वापसी में 25 नवंबर तक परिचालन. न्यू जलपाईगुड़ी–पटना (05740): प्रत्येक शनिवार को 08 नवंबर तक. पटना–न्यू जलपाईगुड़ी (05739): प्रत्येक शनिवार को 08 नवंबर तक. नारंगी गुवाहटी–गोरखपुर (05633): प्रत्येक गुरुवार को 20 नवंबर तक चलेगी. गोरखपुर–गुवाहटी (05634): प्रत्येक शुक्रवार को 21 नवंबर तक, जोगबनी–आनंद विहार (04007): प्रत्येक रविवार को 30 नवंबर तक चलेगी. आनंद विहार–जोगबनी (04008): प्रत्येक शनिवार को 29 नवंबर तक, न्यू जलपाईगुड़ी–गोमती नगर (05742): 28 सितंबर से 02 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार और गोमती नगर–न्यू जलपाईगुड़ी (05741): 29 सितम्बर से 03 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी.मवि तरडीहा में अतिथि भोज का आयोजन
जगदीशपुर मवि तरडीहा में शनिवार को तिथि भोज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भागलपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अहसन, प्राथमिक शिक्षण महाविद्यालय फुलवरिया के प्राचार्य राहुल पटेल, नंदकिशोर कुमार, निमित्त कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. अतिथि भोज का आयोजन अध्यापिका पूजा किरणवाला की ओर से किया गया. सबसे पहले स्कूल के बच्चों ने स्वागत-गान प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया. गुलदस्ता और शाल भेंटकर उनको सम्मानित किया गया. मौके पर अतिथियों ने अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए मेहनत और अनुशासन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोज हुआ, जिसमें अतिथि, शिक्षक और विद्यार्थी सभी ने सहभागिता की. तिथि भोज के मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार भारती, चंद्रकांत भारती सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
