Bhagalpur News. कॉलेजों को बताना होगा सेमेस्टरवाइज नामांकन से लेकर रिजल्ट जारी होने की तिथि

कॉलेजों को बताना होगा परीक्षा की तिथि.

By KALI KINKER MISHRA | December 24, 2025 11:28 PM

-टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति ने ऑनलाइन बैठक कर अधिकारियों, पीजी हेड व प्राचार्यों को दिये कार्रवाई के निर्देश टीएमबीयू के कॉलेजों को अब स्नातक के प्रत्येक सेमेस्टर का नामांकन, क्लास की संख्या, शिक्षकों द्वारा पढ़ाई का अध्याय, इंटरनल परीक्षा, प्रैक्टिकल, फाइनल परीक्षा व रिजल्ट जारी करने की तिथि की जानकारी देने होंगे. साथ ही इसे विवि व कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा गया है. दरअसल, टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने बुधवार को सभी अधिकारियों, पीजी हेड व कॉलेज के प्रधानाचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक कर राज्यपाल सचिवालय से भेजे गये पत्र के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. पत्र में तीन बिंदुओं का अनुपालन करते हुए चार जनवरी तक रिपोर्ट मांगी गयी है. वीसी प्रो झा ने कहा कि सेमेस्टर वाइज एडमिशन से लेकर परीक्षा और रिजल्ट तक व टीचिंग एवं एग्जामिनेशन कैलेंडर बनाने का निर्देश सभी पीजी हेड व विवि के अधिकारियों को दिया हैं. अवकाश के दौरान ही शेड्यूल बनाने के लिए कहा गया है. ताकि जनवरी में विश्वविद्यालय खुलते ही इसे अमलीजामा पहनाया जा सके. वार्षिक एग्जाम कैलेंडर के साथ वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली परीक्षा का भी उल्लेख करने की बात कही गयी है. सभी वर्गों के सिलेबस को भी वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए निर्देश दिया गया है. प्रभारी कुलपति ने सभी अधिकारियों को सामूहिक टीम वर्क के साथ इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा की टीएमबीयू के शिक्षकों में बहुत अच्छी टीचिंग और रिसर्च क्वालिटी है. बैठक के दौरान प्रभारी कुलपति ने सभी शिक्षकों को नये साल की अग्रिम बधाई और शुभकामना भी दी हैं. बता दें कि लोकभवन से जारी पत्र में टीएमबीयू सहित सूबे के सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षण कार्यक्रमों, परीक्षा कार्यक्रमों, संकायवार दैनिक संचालित वर्गों की विवरणी प्राध्यापक के उल्लेख के साथ तथा वार्षिक परीक्षा कैलेंडर को विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर प्रतिदिन अद्यतन कर अपलोड करने का निर्देश दिया है. ऑनलाइन बैठक में डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना कुमारी साह, रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो रंजना, प्रो सुरेन्द्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो बिनोद ओझा, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर सहित सभी पीजी विभागों के हेड व सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है