Bhagalpur News: बेटियों को दिलाएं कैंसर से बचाव का टीका
नौ से 14 वर्ष तक की सभी छात्राएं (सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय ) को गर्भाशय के, मुख के कैंसर, सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी का टीका दिया जाना है.
मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत छात्राएं ले सकती हैं टीका
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के अंतर्गत नौ से 14 वर्ष तक की सभी छात्राएं (सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय ) को गर्भाशय के, मुख के कैंसर, सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी का टीका दिया जाना है. इच्छुक लाभार्थी प्रत्येक कार्य दिवस को सदर अस्पताल भागलपुर व मेडिकल कॉलेज मायागंज अस्पताल में 9:00 बजे से 4:00 बजे तक टीका लगवा सकते हैं. खाना खाने के बाद ही टीका लगवाना है एवं जन्म तिथि प्रमाण हेतु आधार कार्ड अथवा स्कूल आईडी कार्ड लाना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी भागलपुर कार्यालय सदर अस्पताल कैंपस भागलपुर में संपर्क किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
