bhagalpur news.भोलानाथ ओवरब्रिज से इशाकचक पहुंच पथ के लिए 81.88 करोड़ का भेजा गया प्रस्ताव
लंबे इंतजार के बाद भोलानाथ रेलवे ओवरब्रिज से इशाकचक और डिक्शन रोड की ओर पहुंच पथ निर्माण की दिशा में प्रक्रिया आगे बढ़ने लगी है.
लंबे इंतजार के बाद भोलानाथ रेलवे ओवरब्रिज से इशाकचक और डिक्शन रोड की ओर पहुंच पथ निर्माण की दिशा में प्रक्रिया आगे बढ़ने लगी है. पुल निर्माण निगम की ओर से प्राथमिक सर्वे पूरा कर प्राइमरी प्रपोजल रिपोर्ट (पीपीआर) तैयार की गयी है, जिसे मुख्यालय भेज दिया गया है. इससे पहुंच पथ बनने की अब उम्मीद की जा रही है. सर्वे के बाद रिपोर्ट तैयार, आंशिक भूमि अधिग्रहण की जरूरत पहुंच पथ निर्माण को लेकर पुल निर्माण निगम ने डीपीआर परामर्शी को बुलाकर साइट सर्वे कराया, जिसके आधार पर विस्तृत प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की गयी. रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि डिक्शन मोड़ की ओर कुछ हिस्से में भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता पड़ेगी. वहीं, इशाकचक की दिशा में सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहण करना होगा. परियोजना की कुल अनुमानित लागत 81.88 करोड़ रुपये तय की गयी है. पीपीआर रिपोर्ट निगम के उप मुख्य अभियंता, कार्य अंचल-2 पटना को भेज दी गयी है, ताकि आगे डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) की स्वीकृति मिल सके. पुल निर्माण निगम के सहायक अभियंता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रस्तावित रिपोर्ट भेजी जा चुकी है. जैसे ही मुख्यालय से सहमति मिलती है, डीपीआर तैयार करने का काम तुरंत शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
