Bhagalpur News. एक माह में रिक्शाडीह बस स्टैंड में दिखने लगी समस्या, शौचालय का काम बंद

रिक्शाडीह बस स्टैंड में समस्या.

By KALI KINKER MISHRA | January 13, 2026 10:21 PM

निजी बस स्टैंड को डिक्सन मोड़ से रिक्शाडीह शिफ्ट हुए एक माह हो गये हैं. इतने कम दिनों में ही समस्या दिखने लगी है. अभी तक पुरुष व महिला शौचालय का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. कुछ दिनों से काम बंद है. जिससे खासकर महिला यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल की भी आधी-अधूरी व्यवस्था है. बोरिंग के साथ पानी की टंकी व वाटर बूथ जिसमें टोटी लगा हुआ है.बस स्टैंड परिसर में लगाये गये चलंत शौचालय की स्थिति भी खराब है. शौचालय पूरी तरह से गंदा है. उसमें पानी की व्यवस्था तक नहीं है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. कोई पदाधिकारी भी निरीक्षण के लिए भी नहीं आता है. जिससे वहां की स्थिति को जान पाएं.

– 24 घंटे जलती रहती है लाइट, बंद करने के लिए स्विच ही नहीं

परिसर में चारों तरफ लगायी गयी लाइट 24 घंटे जलती रहती है. बेतरतीब दुकानें खुल गयी है. परिसर में पहले से खड़ी कर दिये गये कई वाहन को भी हटाया नहीं गया है. जिससे और परेशानी हो रही है.

– रांची, टाटा, धनबाद जाने वाली बसों के यात्रियों को रात में रिक्शाडीह जाने में हो रही परेशानी

रिक्शाडीह बस स्टैंड से रांची ,टाटा, धनबाद सहित विभिन्न जगहों के लिए बसें खुलती है. बड़ी संख्या में बसें देर शाम के बाद खुलती है. यात्रियों का कहना है कि देर शाम के बाद वहां पहुंचने में परेशानी होती है. यात्रियों का कहना है कि शाम सात सात बजे के बाद ये बसें डिक्सन मोड़ के समीप से खुले तो मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है