bhagalpur news. सड़क पर बालू लदे वाहन खड़े होने से स्कूली बच्चों व अभिभावकों को परेशानी

हबीबपुर चौक पर सुबह में बालू लदा ट्रैक्टर खड़ा रहने से स्कूली बच्चे व अभिभावकों की परेशानी बढ़ गयी है.

By ATUL KUMAR | July 21, 2025 12:39 AM

हबीबपुर चौक पर सुबह में बालू लदा ट्रैक्टर खड़ा रहने से स्कूली बच्चे व अभिभावकों की परेशानी बढ़ गयी है. ऐसे में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अमरपुर व अंबाई रोड की तरफ से आने वाले बालू लदा ट्रैक्टर अहले सुबह से ही हबीबपुर चौक पर खड़ा हो जाता है. वहीं स्थानीय मो ललन ने बताया कि सुबह होते ही बालू लदे वाहनों का मेला लगना शुरू हो जाता है. बालू ओवरलोड ट्रैक्टर रोड पर दौड़ती है. कहा कि सुबह में बच्चे स्कूल जाते है, इस कारण किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. मो मुन्ना ने बताया कि कुछ ही दूरी पर किड्स केयर स्कूल है, छोटे-छोटे बच्चे अपने परिजन के साथ जाते हैं. अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर से किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है. स्थानीय दुकानदार मो शारजन वारसी ने बताया कि बालू सड़क पर गिरने से बाइक व साइकिल सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. कई बार इस तरह की घटना हो चुकी है. लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है