Bhagalpur News: युवती का पीछा कर धर्म परिवर्तन करने का बना रहा दबाव, शिकायत
सोशल मीडिया चैनल से जुड़ा आरोपित का दोस्त भी युवती के पीछे पहुंचा एसएसपी कार्यालय, हाई वोल्टेज ड्रामा
सोशल मीडिया चैनल से जुड़ा आरोपित का दोस्त भी युवती के पीछे पहुंचा एसएसपी कार्यालय, हाई वोल्टेज ड्रामा
संवाददाता, भागलपुर
सीनियर एसपी कार्यालय के गेट के पास उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया जब एक युवती ने एक सोशल मीडिया चैनल से जुड़े एक युवक को झाड़ना शुरू कर दिया. देखते ही देखते वहां पुलिसकर्मियों सहित मीडिया व अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गयी. युवक को एसएसपी ऑफिस से निकल कर मुंह छिपाकर भागना पड़ा. एसएसपी कार्यालय पहुंची युवती ने बताया कि भीखनपुर इस्लामनगर के रहने वाला एक युवक उनका पीछा कर उसे परेशान कर रहा है. पिछले कई दिनों से शादी करने और धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बना रहा है. युवती ने बताया कि उसके जीजा का दोस्त होने की वजह से उसकी जान पहचान हुई थी. इसके बाद से उक्त युवक उसके पीछे पड़ गया है.गुरुवार को इसकी बात की शिकायत लेकर वह एसएसपी कार्यालय पहुंची थी. आरोपित युवक का दोस्त जो सोशल मीडिया चैनल चलाता है, खुद को मीडियाकर्मी बता कर एसएसपी ऑफिस में उसके पीछे घुस गया. एसएसपी ऑफिस में ही बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी और वहां से वापस चले जाने का दबाव बनाया. जब वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. तब सोशल मीडिया में काम करने वाला युवक वहां से भाग खड़ा हुआ. युवती ने एसएसपी से मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी उन्हें दी. युवती ने बताया कि एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि आरोपित युवक और उसके सोशल मीडिया चैनल में काम करने वाले युवक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
संपत्ति के लालच में बेटा पिता को कर रहा प्रताड़ित, दर दर भटक रहे
भागलपुर. मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हसनगंज राेड खरादी टाेला निवासी वृद्ध बासुकी प्रसाद गुप्ता (87)ने अपने ही छाेटे बेटे पर केस दर्ज करने की गुहार लगायी है. गुरुवार को एक पुलिस अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे वृद्ध ने बताया कि उनके दाे पुत्र ओमप्रकाश और श्याम प्रकाश हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति दे दी है. इसके बावजूद अब पत्नी के नाम से मौजूद एक संपत्ति को भी उसके नाम करने और किरायेदारों से किराया उठाने पर धमकाने आदि घटनाएं कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
